Presidential Election: CM केजरीवाल ने दिया दीदी को जोर का झटका, विपक्षी दलों की बैठक से AAP और TRS ने किया किनारा

राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए विपक्षी दलों (Opposition Parties) को लामबंदी करने वाली पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को झटका लगा है। ममता बनर्जी द्वारा दिल्ली में बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की बैठक में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) शामिल नहीं होगी।
आप सूत्रों के अनुसार पार्टी इस मुद्दे पर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा के बाद ही विचार करेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आम पार्टी के अलावा टीआरएस (TRS) यानी तेलंगाना राष्ट्र समिति भी दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की बैठक में हिस्सा नहीं लेगी। आपको बता दें कि विपक्षी दलों में से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसको लेकर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने 15 जून को बैठक बुलाई गई है।
इसमें 22 विपक्षी दलों के भाग लेने की संभावना है। बैठक में कांग्रेस (Congress) और टीएमसी (TMC) भी हिस्सा लेंगी। हालांकि पिछले हफ्ते बैठक बुलाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मतभेद हो गया था। लेकिन अब खबर है कि उन मतभेदों को अब सुलझा लिया गया है।
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार होने से इनकार किया है। ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई यह बैठक दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब (Constitutional Club) में होगी। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला पार्टी की ओर से इस बैठक में भाग लेंगे। वही इस बैठक में अन्य 22 नेता शामिल होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS