गौरव भाटिया बोले- टीएमसी के गुंडों और ममता बनर्जी ने अन्याय किया, कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले की 3 अहम बातें बताईं

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को ज्ञात होगा कि कोलकाता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा पर एक अहम फैसला दिया है। ये फैसला 5 न्यायाधीशों की खंडपीठ ने दिया है।
इसमें एक विशेष बात ये भी है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के पांचों जजों ने एकमत से कहा है कि जिन निर्दोष लोगों ने उत्पीड़न सहा, जिनके परिजनों को मार दिया गया, जिन महिलाओं ने अस्मिता खोई है, उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए, ये इंसाफ निष्पक्ष जांच के बाद ही संभव है। बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा हुई, हत्या को ममता बनर्जी नहीं रोक पाईं, उसके बाद लोगों को इंसाफ दिलाने में भी ममता जी विफल रहीं।
पश्चिम बंगाल वो प्रदेश बन गया है, जहां वर्दी का इस्तेमाल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए किया जाता है। कोलकाता हाईकोर्ट ने कहा है कि CBI जांच करेगी और अभी तक जो भी सबूत इकट्ठे किये गए हैं, वो सब CBI को दे दिए जाएंगे। एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम और बना दी गई है, जो हत्या और महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों से अलग हिंसा के मामलों की जांच करेगी। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की देखरेख में ये सब किया जाएगा।
हमारे जो भाई बहन पश्चिम बंगाल में हैं, हम उन्हें ये संदेश जरूर देना चाहेंगे कि उनको इंसाफ मिले ये हमारी प्राथमिकता है। जब तक आपको इंसाफ नहीं मिलता तब तक भाजपा हर उस परिवार और पीड़ित के साथ खड़ी है, जिसके साथ TMC के गुंडों ने और ममता बनर्जी ने अन्याय किया है। आज जो फैसला आया है, उसकी तीन अहम बातें हैं।
1- ये फैसला 5 जजों की खंडपीठ ने दिया है।
2- पांचों ने एकमत से कहा है कि सीबीआई जांच की आवश्यकता है।
3- ये जांच कोर्ट की मॉनिटरिंग में होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS