दूध डेयरी चलाने वालों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ, आवेदन करने से पहले पढ़ ले ये नियम

दूध डेयरी चलाने वालों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ, आवेदन करने से पहले पढ़ ले ये नियम
X
सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का दायरा बढ़ाकर मिल्क यूनियन व दुग्ध उत्पादक कंपनियों से जुड़े डेढ़ करोड़ डेयरी किसानों को भी इसमें शामिल कर लिया है। इन्हें दो महीने के भीतर एक विशेष अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करा दिया जाएगा।

सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का दायरा बढ़ाकर मिल्क यूनियन व दुग्ध उत्पादक कंपनियों से जुड़े डेढ़ करोड़ डेयरी किसानों को भी इसमें शामिल कर लिया है। इन्हें दो महीने के भीतर एक विशेष अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करा दिया जाएगा।

केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय व वित्त मंत्रालय ने संयुक्त रूप से पहल करते हुए मिल्क फेडरेशन और मिल्क यूनियनों से जुड़े डेयरी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने के लिए औपचारिक पत्र जारी कर दिया है। अब प्राथमिकता के तहत विशेष अभियान चलाकर अगले दो महीने(1 जून से 31 जुलाई तक) में यह लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।

इसके पहले चरण में दुग्ध सहकारिता समितियों के सदस्यों को यह किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। जिन डेयरी किसानों के पास अपने जमीन के मालिकाना हक के आधार पर यह कार्ड पहले ही जारी किया गया है,उनकी क्रेडिट सीमा बढ़ सकती है,लेकिन व्याज में छूट केवल 3 लाख तक के कर्ज पर ही मिल सकेगा। बिना गिरवी के किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज की सीमा 1.6 लाख रुपए है,लेकिन जो किसान सीधे मिल्क यूनियनों को अपना दूध बेचते हैं,उनकी क्रेडिट सीमा 3 लाख रुपए तक की जा सकती है।

आत्म-निर्भर पैकेज का हिस्सा

बतादें कि किसानों की क्रेडिट सीमा बढ़ाने का फैसला पीएम मोदी के आत्म-निर्भर पैकेज का हिस्सा है। जिसके तहत अर्थव्यवस्था में आई मंदी को दूर करने के लिए 20लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की गई थी। वित्त मंत्रालय ने गत 15 मई को ही घोषणा की थी कि किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के दायरे में ढाई करोड़ किसान लाए जाएंगे। इसके किसानों के पास अतिरिक्त 5 लाख करोड़ रुपए आ सकेंगे।

Tags

Next Story