PM Modi US Visit: अमेरिका में भारतीय प्रवासियों से बोले पीएम मोदी, H1B वीजा US में ही होगा रिन्यू

PM Modi US Visit: अमेरिका में भारतीय प्रवासियों से बोले पीएम मोदी, H1B वीजा US में ही होगा रिन्यू
X
PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने वाशिंगटन (Wshington) में रोनाल्ड रेगन बिल्डिंग (Ronald Regan Building) में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। भारत की विकास गाथा में प्रवासी भारतीयों की भूमिका' विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने इस हॉल को छोटा भारत बना दिया है। पढ़िये पीएम मोदी के द्वारा दिया गया पूरा भाषण...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी अमेरिकी यात्रा के अंतिम दिन वाशिंगटन (Wshington) में रोनाल्ड रेगन बिल्डिंग (Ronald Regan Building) में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका बेंगलुरु और अहमदाबाद में नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा। यह बड़ी घोषणा अमेरिका (America) द्वारा यह कहे जाने के कुछ दिनों बाद आई है कि वह लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने का इरादा रखता है। बता दें कि नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास दुनिया के सबसे बड़े अमेरिकी राजनयिक मिशनों में से एक है।

भारत-अमेरिकी संबंध मजबूत

भारत की विकास गाथा में प्रवासी भारतीयों की भूमिका' विषय पर भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने इस हॉल को छोटा भारत बना दिया है। अमेरिका में एक भारत श्रेष्ठ भारत की तस्वीर दिखाने के लिए पीएम ने सभी को धन्यवाद दिया। साथ ही, प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि भारतीय मूल (Indian-origin) के सदस्यों को अब एच-1बी वीजा के लिए अमेरिका नहीं छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब यह निर्णय लिया गया है कि एच1 बी वीजा नवीनीकरण अमेरिका में ही किया जा सकता है।

Also Read: PM Modi US Visit : व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर का आयोजन, पीएम मोदी ने जताया आभार

पीएम मोदी ने भारत की उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए कहा कि आज भारत पूरे विश्व के विकास को राह दिखा रहा है। साथ ही, उन्होंने अपनी राजकीय यात्रा के दौरान अमेरिका (America) के साथ शुरू की गई नई यात्रा पर भी बात करते हुए कहा कि भारत-अमेरिका (India-US) बेहतर भविष्य की दिशा में मजबूत कदम उठा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका के साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई है, यह दुनिया को नया आकार देगी। अमेरिका में सामुदायिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि एक साथ मिलकर हम सिर्फ नीतियां और समझौते ही नहीं बना रहे हैं, हम जीवन, सपनों और नियति को भी आकार दे रहे हैं।

Tags

Next Story