प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रीमंडल का जल्द होगा विस्तार, जदयू के तीन नेता बनेंगे केंद्रीय मंत्री

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जद यू समर्थकों को खुश करने व एनडीए की सत्ता वापसी दावे को और मजबूत करने के लिए जल्द ही केंद्र की मोदी सरकार में जनता दल यूनाईटेड( जद यू)को भी शामिल किया जा सकता है। प्रमुख सहयोगी दल जद यू कोटे से दो कैबिनेट व एक राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए सरकार की लगातार दूसरी बार केंद्र में वापसी के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि मोदी मंत्रिमंडल में इस बार जद यू को भी शामिल किया जा सकता है। सबकुछ तय था लेकिन आखिरी समय में मंत्रियों की संख्या को लेकर बने मतभेद के चलते अप्रत्याशित रूप से जद यू ने सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब जबकि बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं।
एनडीए चुनाव जीतने के लिए हरसंभव फार्मूला अपनाने में लगा हुआ है। ऐसे में सूत्र बताते हैं कि इस माह के आखिर में संभावित मोदी मंत्रिमंडल के वस्तिार में जद यू को शामिल किया जाना तकरीबन तय माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इसके लिए जदयू अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने रजामंद कर लिया है और उनकी पार्टी के कम से कम तीन सदस्यों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई जा सकती है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल व ओडिशा से भी एक-एक सदस्य को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादत्यि सिंधिया का भी मंत्री बनना तय है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS