जापान के नए PM फुमियो किशिदा को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, Delhi Metro ने भी किया ट्वीट

जापान (Japan) के नए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी। पीएम ने कहा कि वह भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के लिए नव-नियुक्त प्रधानमंत्री के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो ने भी शुभकामनाएं दी हैं। किशिदा इससे पहले जापान के विदेश मंत्री का पद संभाल चुके हैं।
Congratulations and best wishes to the new Prime Minister of Japan, H.E. Kishida Fumio. I look forward to working with him to further strengthen the 🇮🇳-🇯🇵 Special Strategic and Global Partnership and advance peace and prosperity in our region and beyond. @kishida230
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई ट्वीट में लिखा कि जापान के नए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक साझेदारी सहित अपने और अन्य क्षेत्रों के लिए शांति और समृद्धि के लिए उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हूं और वैश्विक भागीदारी।
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि भारत और जापान की दोस्ती को पूरे क्षेत्र में सबसे स्वाभाविक साझेदारी में से एक मानी जाती है। जापान भारत के सबसे भरोसेमंद दोस्तों में से एक है। इससे पहले सोमवार को जापानी सांसदों ने फुमियो किशिदा को नए प्रधानमंत्री के रूप में मंजूरी देने के लिए वोट किया था, जिसके बाद अब वह पीएम बन गए।
Delhi Metro Rail Corporation would like to congratulate H.E. Fumio Kishida on taking charge as the new Prime Minister of Japan. His Excellency had visited Delhi Metro several times in various capacities. pic.twitter.com/FIR3znxgVb
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) October 4, 2021
दिल्ली मेट्रो ने किया ट्वीट
एच.ई फुमिया किशिदा के जापान के प्रधानमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभालने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्वीट कर बधाई दी और साथ ही कहा कि उन्होंने कई बार दिल्ली मेट्रो का दौरा भी किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS