आईसीएमआर ने बनायी तीन अत्याधुनिक प्रयोगशाला, प्रधानमंत्री खुद करेंगे उद्घाटन

आईसीएमआर ने बनायी तीन अत्याधुनिक प्रयोगशाला, प्रधानमंत्री खुद करेंगे उद्घाटन
X
कोविड-19 वायरस की जांच क्षमता में वृद्धि करने में जुटी इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(आईसीएमआर) की तीन नई अत्याधुनिक प्रयागशालाओं का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को करेंगे। ये प्रयोगशालाएं नोयडा,मुंबई और कोलकाता में स्थापित की गई हैं।

लगातार कोविड-19 वायरस की जांच क्षमता में वृद्धि करने में जुटी इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(आईसीएमआर) की तीन नई अत्याधुनिक प्रयागशालाओं का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को करेंगे। ये प्रयोगशालाएं नोयडा,मुंबई और कोलकाता में स्थापित की गई हैं। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहेंगे।

बतादें कि आईसीएमआर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 जांच क्षमता बढ़ाने के लिए अल्पकालिक व दीर्घकालिक विधियों को लेकर परामर्श जारी किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन और आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने पहले ही एक संयुक्त पत्र जारी कर कहा है कि नए उभरते परिदृश्य में जांच क्षमता को बढ़ाए जाने की जरूरत है।

इसमें यह भी कहा गया कि जांच क्षमता में वृद्धि, कोविड-19 जांच प्रयोगशालाओं और मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं की मौजूदा जांच क्षमता को मजबूत कर प्राप्त की जा सकती है। पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में देश में कोविड-19 जांच को मजबूत करने के लिए एक खास रणनीति पर विचार किया जाता रहा है,जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों तथा केंद्र सरकार के तहत आईसीएआर,डीबीटी,डीएसटी और डीएसआईआर जैसी वैज्ञानिक इकाईयों के समन्वित प्रयास की जरूरत है।

Tags

Next Story