गुजरात: पीएम मोदी ने नवनिर्मित माटुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन, बोले- 8 सालों में ऐसा कुछ...

गुजरात: पीएम मोदी ने नवनिर्मित माटुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन, बोले- 8 सालों में ऐसा कुछ...
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट (Rajkot) के एटकोट में नवनिर्मित माटुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Matushree KDP Multispecialty Hospital) का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिन के गुजरात (Gujarat) दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजकोट (Rajkot) के एटकोट में नवनिर्मित माटुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Matushree KDP Multispecialty Hospital) का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) भी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब गुजरात की धरती पर आया हूं तो मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं।आपने मुझे जो संस्कार और शिक्षा दी, समाज के लिए जीने की बातें सिखाई, उसकी की बदौलत मैंने मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये आप के ही संस्कार हैं, पूज्य बापू और सरदार पटेल की इस पवित्र धरती के संस्कार हैं कि 8 साल में गलती से भी ऐसा कुछ किया है, जिसके कारण आपको या देश के किसी नागरिक को अपना सिर झुकाना पड़े।

केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार राष्ट्रसेवा के 8 साल पूरे कर रही है। इन वर्षों में हमने गरीब की सेवा, सुशासन और गरीब के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को नई गति दी है। हमारी माता-बहनों के जनधन बैंक खाते में सीधे पैसे जमा किए। किसानों और मज़दूरों के बैंक खाते में पैसा जमा किया। हमने मुफ्त गैस सिलेंडरों की भी व्यवस्था की ताकि गरीब की रसोई चलती रहे।

गरीबों की सरकार होती है तो कैसे उसकी सेवा करती है, उन्हें सशक्त करने के लिए काम करती है, ये आज पूरा देश देख रहा है। 100 साल के सबसे बड़े संकट काल में भी देश ने ये लगातार अनुभव किया है। महामारी शुरु हुई तो, गरीब के सामने खाने-पीने की समस्या हुई, तो हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए। हमारी सरकार सुविधाओं को शत प्रतिशत नागरिकों तक पहुंचाने के लिए अभियान चला रही है। जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव भी खत्म होता है, भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं होती।

Tags

Next Story