प्रधानमंत्री मोदी ने न्‍यू भाऊपुर-न्‍यू खुर्जा खंड का किया उद्घाटन, बोले- आधुनिक रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट धरातल पर उतरता दिख रहा

प्रधानमंत्री मोदी ने न्‍यू भाऊपुर-न्‍यू खुर्जा खंड का किया उद्घाटन, बोले- आधुनिक रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट धरातल पर उतरता दिख रहा
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वी समर्पित मालवहन गलियारा के 'न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा'खंड का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने Video Confrence के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वी समर्पित मालवहन गलियारा के 'न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा'खंड का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने Video Confrence के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। इस गलियारे का 351 किलोमीटर लम्बा न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा खंड उत्तर प्रदेश में स्थित है और इसे 5,750 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह खंड मौजूदा कानपुर-दिल्ली मुख्य लाइन से भी भीड़भाड़ कम करेगा और उस हिस्से में ट्रेनें तेज रफ्तार से चल सकेंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का दिन भारतीय रेल के गौरवशाली अतीत को 21वीं सदी की नई पहचान देने वाला है। भारत और भारतीय रेल का सामर्थ्य बढ़ाने वाला है। आज हम आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा और आधुनिक रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट धरातल पर उतरता देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज जब भारत दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, तब बेहतरीन कनेक्टिविटी देश की प्राथमिकता है। इसी सोच के साथ बीते 6 साल से भारत में आधुनिक कनेक्टिविटी के हर पहलू पर फोकस के साथ काम किया जा रहा है।

वहीं इस उद्घाटन से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पहले खंड न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा से मालगाड़ियों की औसत गति जो पहले 25 किलोमीटर प्रति घंटा थी वो बढ़कर 75 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी।

Tags

Next Story