प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई बोर्ड के छात्रों और उनके अभिभावकों की चिंताओं को किया दूर...तो ट्विटर पर ट्रैंड हुआ अबकी बार...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई बोर्ड के छात्रों और उनके अभिभावकों की चिंताओं को किया दूर...तो ट्विटर पर ट्रैंड हुआ अबकी बार...
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को शिक्षा मंत्रालय रमेश पोखरियाल निशंक, सीबीएसई के विद्यार्थियों और अभिभावकों के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक इस वर्चुअल बैठक में शामिल हो गए। फिर क्या हुआ, इस रिपोर्ट में पढ़िये...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने स्टूडेंटस से जानने का प्रयास किया कि परीक्षाएं टलने का उन पर क्या असर पड़ रहा है। एक तरफ जहां पीएम मोदी यह बैठक कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ ट्विटर पर अलग ही ट्रैंड चल रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को शिक्षा मंत्रालय रमेश पोखरियाल निशंक, सीबीएसई के विद्यार्थियों और अभिभावकों के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक इस वर्चुअल बैठक में शामिल हो गए। उनके सामने आते ही सब चौंक गए। पीएम मोदी ने उनकी तमाम जिज्ञासाओं को शांत किया और पूछे गए प्रश्नों का भी जवाब दिया। साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों से भी सवाल पूछे।

वर्चुअल मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कक्षा बारहवीं के छात्र हमेशा अपने भविष्य के बारे में सोचते रहते हैं। एक जून तक भी आप सभी परीक्षा की तैयारियों में जुटे होंगे। इस पर एक छात्रा ने जवाब दिया कि सर, आपने ही कहा था कि परीक्षाओं को त्योहारों की तरह मनाना चाहिए। इसलिए हमें परीक्षा का कोई डर नहीं था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टूडेंटस से पूछा कि आजादी के इस वर्ष 75 साल पूरे हो रहे हैं। आप जिस जिले में रह रहे हो, वहां आजादी के समय क्या घटना हुई थी, इस पर एक बड़ा अच्छा प्रस्ताव लिख सकते हैं क्या? इस पर स्टूडेंटस ने कहा कि हां लिख सकते हैं तो पीएम मोदी ने जवाब दिया कि बहुत बढ़िया।

ट्विटर ट्रैंड हुआ अबकी बार करोड़ों बेरोजगार

पीएम मोदी जिस वक्त छात्रों और उनके अभिभावकों से संवाद कर रहे थे, उस वक्त ट्विटर पर पहले नंबर पर #अबकी_बार_करोड़ों_बेरोजगार ट्रैंड कर रहा था। शाम को करीब साढ़े छह बजे यह दूसरे नंबर पर था, जबकि पहले नंबर पर #हम_पीएम_मोदी_के_साथ_हैं ट्रैंड करने लगा।




Tags

Next Story