पीएम मोदी आज रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर कर सकते हैं बात, राजदूत पार्थ सत्पथी ने भारतीय नागरिकों से की ये अपील

यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) के बीच जंग जारी है। इसी बीच भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज रात फोन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के साथ बातचीत कर सकते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से सूत्रों ने इस बात की जानकरी दी है। यह बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब माना जा रहा है कि करीब 24 हजार भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं।
राजदूत पार्थ सत्पथी ने भारतीय नागरिकों से की ये अपील
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सत्पथी ने कहा कि यूक्रेन में हमारा दूतावास खुला है और लगातार काम कर रहा है। दोनों देशों के बीच हो रही जंग के चलते एयर स्पेस बंद कर दिया गया है। जिसके कारण स्पेशल फ्लाइट प्रभावित हुई हैं। इस स्थिति में मेरी यहां यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों से अपील है कि आप जहां हैं वहीं रहें।
भारतीयों के भारत पहुंचने तक दूतावास का काम जारी रहेगा
भारतीय राजदूत ने आगे कहा कि हम यहां प्रशासन के संपर्क में हैं। भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास स्थिति को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट है और कोशिश की जा रही है कि हमारे नागरिकों को यहां से कैसे निकाला जा सकता है। जब तक यहां से हर भारतीय वापस हमारे देश नहीं पहुंच जाता तब तक भारतीय दूतावास का काम यहां जारी रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS