पीएम नरेंद्र मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, लॉकडाउन को लेकर होगा फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, सोमवार को देशभर के मुख्मयंत्रियों से एक बार फिर रूबरू होंगे। कोरोना से छिड़े जंग के बीच वीडियो-कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री तीसरी बार मुख्यमंत्रियों के साथ गहन विमर्श करते नजर आएंगे। उच्चस्तरीय बैठक बेहद महत्पूर्ण मानी जा रही है। लॉकडाउन की अवधि इसी बैठक के बाद निर्धारित होनी है। लघु और मंझोले उद्योगों को राहत देने वाले पैकेज की घोषणा भी इसी बैठक के बाद होनी है।
किस तरह से ऐसे जिलों या फिर ऐसे क्लस्टर्स में आर्थिक गतिविधियां बहाल की जाएं ताकि लॉकडाउन जैसी स्थिति बनी रहे और स्थानीय लोगों को जरूरतें के सभी सामान मुहैया हो सकें। हर तरह की गतिविधियां चाहे वो दफ्तर हो या रेस्टूरेंट, ब्यूटीपार्लर हो या मेन्सपार्लर लोगों की सतर्क आवाजाही शुरू की जा सके।
माना जा रहा है कि उन 78 जिलों से लॉकडाउन हटाए जाने की घोषणा की जा सकती है, जहां दो हफ्ते से एक भी कोरोना के नए मरीज सामने नहीं आए हैं। ऐसे क्षेत्रों में रोजमर्रा के कामकाज और अन्य गतिविधियां शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री संबंधित मुख्यमंत्रियों से मशविरा करेंगे।
पहले सभी मुख्यमंत्रियों से बारी-बारी से प्रधानमंत्री फीडबैक लेंगे। अब तक कोरोना से निपटने में उन्हें किस तरह की चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है? क्या और किया जाना चाहिए? कई राज्यों में कई क्षेत्र ऐसे हैं जिन्हें उस क्षेत्र विशेष की परिधि में खोलने की इजाजत कुछ मुख्यमंत्री चाहेंगे। ऐसे मोहल्लों के अंदर फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ लोगों को निकलने और काम निपटाने का फैसला भी कुछ मुख्यमंत्री चाहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS