PM Modi Today Updates : पीएम मोदी ने ली टोक्यो ओलंपिक की समीक्षा बैठक, देशवासियों से भारतीय एथलीटों का हौसला बढ़ाने के लिए की यह अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए एथलीटों की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने देशवासियों से एथलीटों का हौसला बढ़ाने का भी आह्वान किया। इसी के साथ भारत की ओलंपिक वर्दी का भी अनावरण किया गया।
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले भारत के खिलाड़ियों के साथ-साथ जूनियर खिलाड़ियों को भी पूरा समर्थन देने का निर्देश दिया है। उन्होंने देशवासियों से एथलीटों के लिए जयकारे लगाने की अपील की है।
किरेन रिजिजू ने कहा कि आज ओलंपिक के लिए 50 दिनों की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। भारत के कुलीन एथलीटों के धैर्य, जुनून और दृढ़ संकल्प की कहानियों का जश्न मनाने के लिए #OlympicsKiAasha श्रृंखला का शुभारंभ किया गया है। कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में टोक्यो ओलंपिक स्थगित हो गया था। इस साल इसका आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS