Odisha Train Accident: पीएम मोदी ने घटनास्थल का लिया जायजा, घायलों से भी मिले

Odisha Train Accident: पीएम मोदी ने घटनास्थल का लिया जायजा, घायलों से भी मिले
X
Odisha Train Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना वाले स्थान पहुंचे हैं। इसके साथ ही, वह कटक के अस्पताल में भी घायलों से मिले हैं और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली है।

Odisha Train Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ओडिशा में हुए रेल हादसे वाली जगह का दौरा लेने पहुंचे है। सबसे पहले वे बालासोर जिले (Balasore District) में दुर्घटनास्थल का जायजा लिया हैं और फिर वह कटक (Cuttack) के अस्पताल में भी पहुंचे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक (High Level Meeting) भी की है। इसमे हादसे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की है। साथ ही, इस बैठक में रेलवे के बड़े अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

कई ट्रेनों के रूट में बदलाव

सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने बताया कि अब तक, 100 से अधिक लोगों को मुआवजे की राशि मिलने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए तीन काउंटर स्थान बनाए गए हैं, इनमें बालासोर, सोरो और बहनागा बाजार शामिल हैं। इसके साथ ही, जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 48 ट्रेनें रद्द, 39 के रूट में बदलाव किया गया है और 10 को शॉर्ट-टर्मिनेट कर दिया गया है। पीएम मोदी (PM Modi) हालात की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक भी कर रहें हैं। इस पर विस्तृत रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें...

Also Read: Odisha Train Accident: बालासोर में बड़ी रेल दुर्घटना, जानें अब तक के बड़े हादसे

रेल दुर्घटना में नुकसान

इस रेल दुर्घटना (Train Accident) के तिहरे कांड में पटरी से उतरे डिब्बों के नीचे से शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया। साथ ही, शवों को निकालने के लिए आपदा प्रबंधन कर्मियों (NDRF) और दमकलकर्मियों को भी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा है। दुर्घटनास्थल पर रेल की पटरियां भी लगभग नष्ट हो गई हैं क्योंकि रेल के डिब्बे चारों तरफ बिखरे हुए थे और एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने अचानक से तेज आवाजें सुनीं, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और पटरी से उतरे डिब्बों को देखा। साथ ही, कहा कि वहां केवल स्टील के ढेर के अलावा कुछ भी नहीं था।

Tags

Next Story