प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति ने बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि, इस तरह किया याद

प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति  ने बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि, इस तरह किया याद
X
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 63वीं पुण्यतिथि के मौके पर आज प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपतति ने उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बाबासाहेब अम्बेडकर का निधन छह दिसंबर 1956 को हुआ था। उनकी पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप मे मनायी जाती है।

सविंधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की आज 63वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अम्बेडकर की याद में एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया। जिसके जरिए पीएम मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले पूज्य बाबासाहेब को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन। उन्होंने संविधान के रूप में देश को अद्वितीय सौगात दी, जो हमारे लोकतंत्र का आधारस्तंभ है। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा।

वहीं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया कि हमारे संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें सादर नमन करता हूं। हमारा संविधान डॉ अम्बेडकर की बौद्धिक और दार्शनिक विरासत है। हमारा कर्तव्य है कि हम संवैधानिक आदर्शों के प्रति निष्ठावान रहें। नायडू ने कहा उनका विश्वास था कि लोकतांत्रिक प्रशासन एक ऐसी व्यवस्था प्रदान करता है जिससे बिना किसी हिंसा और रक्तपात के सामाजिक जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए जा सकते हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था के आदर्शों एवं उद्देश्यों को पूरा करना वर्तमान और भावी पीढ़ी का कर्तव्य है। उल्लेखनीय है की बाबासाहेब अम्बेडकर का निधन छह दिसंबर 1956 को हुआ था। उनकी पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप मे मनायी जाती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story