Covid-19: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएम मोदी की बैठक से पहले कांग्रेस ने किया कटाक्ष, जानें क्या कहा

Covid-19: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएम मोदी की बैठक से पहले कांग्रेस ने किया कटाक्ष, जानें क्या कहा
X
कोरोना की ताजा स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इसको लेकर कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम ने बैठक बुलाई है, जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में प्रवेश करने वाली है।

कोरोना ने चीन समेत दुनिया भर में कोहराम मचा रखा है। अब नया वेरिएंट देश के लिए भी चिंता का विषय बन गया है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में कोरोना से बचने के लिए चर्चा की जाएगी। पीएम की बुलाई गई बैठक पर कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आप क्रोनोलॉजी समझिए। ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीएफ.7 के मामले काफी पहले ही आ गए थे। लेकिन यह बैठक तब उठाया जा रहा है। जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में प्रवेश करने वाली है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात एवं ओडिशा में ओमिक्रोन के वेरिएंट बीएफ.7 के 4 मामले सामने आए। लेकिन पीएम की नजर कोरोना पर अब पड़ी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है इसकी सूचना आधिकारिक सूत्रों ने दी है।

चीन समेत दुनिया भर के देशों में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक के बाद लोगों के लिए कई तरह की गाइडलाइन जारी की गई थी। एक बार फिर मास्क को अनिवार्य किया जा रहा है। आज संसद में सभी सांसद मास्क पहने हुए नजर आए।

Tags

Next Story