प्रियंका गांधी बोलीं युवाओं ने भरी महाहुंकार, सरकार आंखें मूंदे बैठी रही और अपना रुख नहीं बदला तो युवा बदल देंगे सरकार

प्रियंका गांधी बोलीं युवाओं ने भरी महाहुंकार, सरकार आंखें मूंदे बैठी रही और अपना रुख नहीं बदला तो युवा बदल देंगे सरकार
X
युवा की मांगें समय पर परीक्षा, तय समय में रिजल्ट, बगैर कोर्ट गए जोइनिंग, नौकरियां बढ़ें , संविदा कानून रद्द हो। उन्होंने यह भी लिखा, युवाओं ने महाहुंकार भरी है।

भारत में आज युवा राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मना रहे हैं। महेश मौके पर कांग्रेस बेरोजगारी के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इन सबके बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि युवा की मांगें समय पर परीक्षा, तय समय में रिजल्ट, बगैर कोर्ट गए जोइनिंग, नौकरियां बढ़ें, संविदा कानून रद्द हो। उन्होंने यह भी लिखा, युवाओं ने महाहुंकार भरी है। अब भी सरकार आंख मूंदे बैठी रही और अपना रुख नहीं बदला तो युवा सरकार बदल देंगे।


इससे पहले राहुल गांधी ने भी बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से आज एक ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने लिखा कि देश का युवा आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने पर मजबूर है। रोज़गार सम्मान है। सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी? इसी के साथ राहुल गांधी ने एक खबर भी पोस्ट की है। जिसमें बताया गया है कि कौन से राज्य बेरोजगारी में कितने नंबर पर है। पोस्ट की गई खबर में लिखा है, एक करोड़ लोग नौकरी मांग रहे हैं लेकिन और उपलब्ध है महज 1.77 लाख।

Tags

Next Story