Telangana Election 2023: प्रियंका गांधी बोलीं- BJP, BRS और AIMIM खेल रहे नाटू-नाटू, केसीआर ने किया 'परिवारवाद'

Telangana Election 2023: प्रियंका गांधी बोलीं- BJP, BRS और AIMIM खेल रहे नाटू-नाटू, केसीआर ने किया परिवारवाद
X
Priyanka Gandhi Targeted On CM KCR: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक जनसभा को संबोधित इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस, बीजेपी और ओवैसी की पार्टी AIMIM पर जमकर निशाना साधा। साथ ही अहमदाबाद में खेले जा रहे विश्व कप पर भी बयान दिया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Priyanka Gandhi Telangana Rally: क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैंच आज रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा। फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में दुआएं की जा रही हैं। हर तरफ प्रशंसक जश्न में डूबे हैं। इस बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने तेलंगाना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए 1983 में खेले गए विश्व कप को लेकर बयान दिया। साथ ही उन्होंने सीएम केसीआर पर और बीजेपी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी, बीआरएस और एआईएमआईएम तीनों मिलकर नाटू नाटू खेल रहे हैं।

आज विश्व कप इंडिया जीतेगा

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आज इतने के वर्षों बाद भी इंदिरा गांधी जी और उनके कामों को याद किया जाता है। इंदिरा जी को आप इसलिए याद करते हैं, क्योंकि जितना प्यार और सम्मान आपके मन में उनके लिए था, इंदिरा जी भी आपसे उतना ही प्यार करती थीं, आपका उतना ही सम्मान करती थीं। उनके लिए जनता सर्वोपरि थी। मुझे याद है, जब 1983 में INDIA ने क्रिकेट विश्व कप जीता था। उस समय मेरी दादी इंदिरा गांधी बहुत खुश थीं, उन्होंने पूरी टीम को चाय के लिए घर बुलाया था। आज मेरी दादी इंदिरा का जन्मदिन है और हम फिर से विश्व कप जरूर जीतेंगे। प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरी दादी इंदिरा जी भी आपके अधिकारों के लिए लड़ीं। वे हमेशा कहती थीं कि आपकी संस्कृति दुनिया में सबसे अच्छी है।

'प्रदेश में नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा'

तेलंगाना सरकार पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश में बीते 10 वर्षों से KCR की सरकार चल रही है, लेकिन इस सरकार ने आपके सारे सपनों को तोड़ दिया। पोडू लैंड में 4 लाख से अधिक आवेदन थे, लेकिन आज तक जमीन नहीं मिली, KCR ने लाखों एकड़ जमीन देने का वादा किया था, वो वादा आज भी अधूरा है, नौजवानों को रोजगार नहीं मिला। आज तेलंगाना में 40 लाख बेरोजगार हैं। KCR के परिवार का हर सदस्य मंत्री बन गया, लेकिन आपको नौकरी नहीं मिली।

जॉब के लिए यह सरकार बदलनी पड़ेगी

आप दिन-रात मेहनत कर अपने बच्चों को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं। उन्हें कोचिंग करवाते हैं, उनकी फीस देते हैं। लेकिन जब बच्चे परीक्षा देने जाते हैं, तो पेपर लीक हो जाता है। ऐसे में युवाओं को लगता है कि वे कितनी भी मेहनत करें, आगे नहीं बढ़ सकते। इसलिए हमने तय किया है कि तेलंगाना में सरकार बनते ही हम एक जॉब कैलेंडर निकालेंगे, जिसके तहत सारी भर्तियां की जाएंगी। प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि युवा साथियों अगर आपको नौकरी चाहिए तो KCR और KTR को वोट मत दो। अगर आपको जॉब चाहिए तो यह सरकार बदलनी पड़ेगी। तेलंगाना में लूट, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त जनता हर हाल में बदलाव चाहती है

BJP, BRS और AIMIM पर साधा निशाना

प्रियंका गांधी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री यहां आते हैं लेकिन कालेश्वरम, सिंचाई और कोयले जैसे घोटालों की बात नहीं करते, जिनमें जनता से पैसे लूटे गए। यहां बीजेपी, बीआरएस और एआईएमआईएम मिले हुए हैं। इसलिए आप अच्छी तरह समझ लीजिए- BJP, BRS और AIMIM तीनों मिलकर यहां 'नाटू-नाटू' कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- Telangana Election 2023: कांग्रेस के घोषणापत्र पर BJP और BRS ने कसा तंज, कहा- झूठी गारंटी देख लोग हंस रहे...

Tags

Next Story