मायावती के बयान पर प्रियंका गांधी का हमला, इसके बाद भी कुछ बाकी है?

मायावती के बयान पर प्रियंका गांधी का हमला, इसके बाद भी कुछ बाकी है?
X
मायावती का बयान सामने आया कि वो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को हराने के लिए कुछ भी करेंगी। अगर उन्हें हराने के लिए बीजेपी को भी वोट देना पड़े तो वो भी करूंगी। इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा है कि इसके बाद भी कुछ बाकी है?

उत्तरप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान बीएसपी के सात विधायक बागी हो गए। जानकारी मिली कि इन विधायकों ने समाजवादी पार्टी के खेमे को ज्वाइन कर लिया। ऐसे में मायावती का बयान सामने आया कि वो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को हराने के लिए कुछ भी करेंगी। अगर उन्हें हराने के लिए बीजेपी को भी वोट देना पड़े तो वो भी करूंगी। इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा है कि इसके बाद भी कुछ बाकी है?

ये है मामला

जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका गांधी ने हमेंशा बसपा को बीजेपी का अघोषित प्रवक्ता बताया है। राजस्थान मामले के दौरान भी उन्होंने बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी के अघोषित प्रवक्ताओं ने बीजेपी के मदद की व्हिप जारी की है। लेकिन ये व्हिप नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वालों के लिए क्लीन चिट है।

मायावती ने कही ये बात

बसपा प्रमुख मायावती का कहना है कि सपा की यह हरकत यूपी में होने वाले एमएलसी के चुनाव में काफी भारी पड़ेगी। उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी के दूसरे उम्मीदवार को हराने के लिए भविष्य में यूपी एमएलसी चुनाव में भाजपा या किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देगी। उन्होंने कहा पार्टी का कोई भी उम्मीदवार, जो सपा के दूसरे उम्मीदवार पर हावी रहेगा, उसे बसपा के सभी विधायकों का वोट ज़रूर मिलेगा। सभी जानते हैं कि सपा सरकार के दौरान माफिया, गुंडे राज्यों पर कैसे राज करते हैं। वे फिर से लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Tags

Next Story