प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा आरएसएस वाले आरक्षण के खिलाफ

प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा आरएसएस वाले आरक्षण के खिलाफ
X
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट के जरिए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है। बीजेपी का तरीका समझिए, आरक्षण खत्म करने का।

राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी आरक्षण को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होनें एक ट्वीट के जरिए कहा कि बीजेपी आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है। यह बीजेपी के तरीके हैं, आरक्षण खत्म करने का। साथ ही यह भी कहा कि आरएसएस वाले लगातार आरक्षण के खिलाफ बयान देते हैं।

वहीं उत्तराखंड की बीजेपी सरकार आरक्षण के मौलिक अधिकार को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील डालती है। दरअसल उत्तराखंड सरकार के पांच सितम्बर 2012 के फैसले को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार नियुक्तियों में आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं हैं।

ऐसा कोई मौलिक अधिकार नहीं है जिसके तहत कोई व्यक्ति पदोन्नति में आरक्षण का दावा करे। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड सरकार ने एससी और एसटी को आरक्षण दिए बिना ही सार्वजनिक सेवाओं की पदों पर बहाली करने का फैसला लिया था।


Tags

Next Story