गुरुग्राम-पुणे में बिल्डरों की चांदी, पूरे देश में गिरावट के बावजूद दोनों शहरों में खरीदार बढ़ रहे

गुरुग्राम-पुणे में बिल्डरों की चांदी, पूरे देश में गिरावट के बावजूद दोनों शहरों में खरीदार बढ़ रहे
X
पूरे देश के प्रमुख शहरों में रियल स्टेट मंदी से जूझ रहा है। लेकिन गुरुग्राम-पुणे में बिल्डरों की चांदी है। देश के प्रमुख सात शहरों में गिरावट के बावजूद दोनों शहरों में खरीदारों की संख्या बढ़ी है।

देश में मंदी से जूझ रहे रियल स्टेट के लिए राहत की खबर है। देश के दो शहर गुरुग्राम-पुणे में मकान खरीदारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जबकि सात प्रमुख शहरों में अभी भी रियल स्टेट में मंदी जारी है।

रीयल एस्टेट से जुड़ी कंपनी प्रॉपइक्विटी ने रियल स्टेट क्षेत्र को लेकर तिमाही रिपोर्ट जारी की है। देश के 9 प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर में मकान बिक्री की तिमाही रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें सामने आया है कि मकानों की बिक्री 9.5 प्रतिशत तक गिरी है। तीन माह के भीतर 52 हजार 855 मकानों की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल जुलाई से सितंबर के बीच करीब 6 हजार अधिक मकानों की बिक्री हुई थी।

दूसरी तरफ 9 शहरों में भले मकान बिक्री में 9.5 फीसदी तक की गिरावट आयी है। लेकिन 9 शहरों में से 2 शहरों में मकानों की बिक्री बढ़ी है। आंकड़ों के मुताबिक गुरुग्राम में बिक्री 7 फीसदी बढ़ी है। इसी तरह पुणे में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। गुरुग्राम में जुलाई से सितंबर 2018 के बीच 1112 इकाइयों की बिक्री हुई थी। लेकिन इस साल जुलाई से सितंबर के बीच 1190 मकानों की बिक्री हुई है।

जुलाई-सितंबर तिमाही में मकान बिक्री में अंतर

तिमाही

कुल बिक्री

गुरुग्राम में बिक्री

पुणे में बिक्री

जुलाई-सितंबर 2019

52, 855

1190

14, 669

जुलाई-सितंबर 2018

58, 461

1112

14, 523

इन शहरों में आयी गिरावट

देश के सात शहरों में सबसे ज्यादा गिरावट चेन्नई में आयी है। चेन्नई में मकानों की बिक्री 25 फीसदी तक कम हुई है। जबकि नोएडा में 11 फीसदी तक की गिरावट आयी है। इसके अलावा मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, नोएडा, बेंगलुरू, ठाणे में मकान बिक्री में गिरावट आयी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story