Prophet Muhammad: राहुल गांधी ने कसा तंज, बोले- 'बीजेपी की कट्टरता ने दुनिया में भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया'

बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी और मुस्लिम देशों से आई प्रतिक्रिया के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि शर्मनाक कट्टरता ने न केवल हमें अलग-थलग कर दिया, बल्कि हमारा देश विदेशों में कमजोर हुआ है।
पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी के बाद बयानबाजी के दौरान राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा पर हमला करते हुए ट्वीट किया और कहा कि आंतरिक विभाजन की वजह से भारत बाहरी रूप से कमजोर हो गया है। भाजपा की शर्मनाक कट्टरता के कारण न केवल हम अलग-थलग पड़े हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को भी नुकसान पहुंचा है।
Divided internally, India becomes weak externally.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 6, 2022
BJP's shameful bigotry has not only isolated us, but also damaged India's standing globally.
राहुल गांधी ने कहा कि जब नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की ओर से मुस्लिम देशों ने दिए गए बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है। बीजेपी ने रविवार को नूपुर शर्मा को पैगंबर मुहम्मद पर उनकी टिप्पणी के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया। इस मामले में खाड़ी देशों में भी नाराजगी जताई।
कांग्रेस महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर भारत को धार्मिक ध्रुवीकरण के अंधेरे युग में धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के दो प्रमुख सदस्यों और प्रवक्ताओं का प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन, जाहिर तौर पर बाहरी शक्तियों के खतरों के दबाव में किया गया है। भाजपा और मोदी सरकार की नीतियों को उजागर करती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS