दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल और सबा नकवी समेत कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जानें पूरा मामला

दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल और सबा नकवी समेत कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जानें पूरा मामला
X
दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर (Fir) दर्ज की हैं। एक नूपुर शर्मा के खिलाफ और दूसरी उन लोगों के खिलाफ जिन पर लगातार विवादास्पद बयान देने का आरोप लगाया गया है।

भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा (Suspended Nupur Sharma), नवीन जिंदल और पत्रकार सबा नकवी (Naveen Jindal and journalist Saba Naqvi) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi) ने पैगंबर सहाब (Prophet Sahab) के बारे में की गई टिप्पणियों को लेकर विवाद के बीच कथित तौर पर नफरत भरे संदेश फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पहली और दूसरी एफआईआर में हैं इन लोगों के नाम

दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर (Fir) दर्ज की हैं। एक नूपुर शर्मा के खिलाफ और दूसरी उन लोगों के खिलाफ जिन पर लगातार विवादास्पद बयान देने का आरोप लगाया गया है। पहली एफआईआर (FIR) में नूपुर शर्मा, दूसरी में नवीन जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी और अनिल कुमार मीणा के नाम हैं।

IFSO लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ- IFSO) यूनिट ने ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिन्होंने विभिन्न समूहों को उकसाना और ऐसी स्थितियां पैदा करना जो देश में सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए हानिकारक हों।

एफआईआर विभिन्न धर्मों के कई लोगों के खिलाफ है

पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि एफआईआर विभिन्न धर्मों के कई लोगों के खिलाफ है। मल्होत्रा ने कहा कि इकाई साइबर स्पेस में अशांति पैदा करने के इरादे से झूठी सूचनाओं को बढ़ावा देने में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की भूमिका की जांच करेगी।

बता दें कि दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि शर्मा के द्वारा पैगंबर सहाब पर की गई टिप्पणी के बाद उन्हें भाजपा से निलंबित कर दिया गया और पार्टी ने उनकी टिप्पणी से दूरी बना ली है। जान से मारने की धमकी के बाद शर्मा को सुरक्षा प्रदान की गई है। वैश्विक आतंकी संगठन अल-कायदा ने भी परिणाम भुगतने की धमकी दी है। आतंकी संगठन ने कहा है कि उनके लोग भारत के कई शहरों में आत्मघाती हमलें करेंगे। उन लोगों की हत्या की जाएगी जिन्होंने पैगंबर सहाब के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है।

Tags

Next Story