कांग्रेस दफ्तर के सामने प्रदर्शन के दौरान पुलिस से भिड़ीं महिला कार्यकर्ताएं, कई नेता हिरासत में लिए गए- सीएम गहलोत और बघेल ने सरकार पर किया डबल अटैक

कांग्रेस दफ्तर के सामने प्रदर्शन के दौरान पुलिस से भिड़ीं महिला कार्यकर्ताएं, कई नेता हिरासत में लिए गए- सीएम गहलोत और बघेल ने सरकार पर किया डबल अटैक
X
राहुल गांधी से ED की पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता-नेता कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हिरासत में लिए गए। इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, क्या हम आतंकवादी हैं? तुम हमसे क्यों डरते हो? वे कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता पर पुलिस बल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में पूछताछ के लगातार तीसरे दिन पेश होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) कार्यालय पहुंचे। उधर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय (Congress Headquarters) के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहीं महिला कार्यकर्ताएं पुलिस से भिड़ गईं। इस दौरान पुलिस ने कई महिला कार्यकर्ताओं और कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्‍लू सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हिरासत में लिया है। जिसका वीडियो भी समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से जारी किया गया है।

अधीर रंजन चौधरी बोले- हिंदुस्तान में ऐसी बर्बरता पहले नहीं देखी गई

समाचार एजेंसी एएनआई हिंदी के अनुसार, राहुल गांधी से ED की पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता-नेता कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हिरासत में लिए गए। इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, क्या हम आतंकवादी हैं? तुम हमसे क्यों डरते हो? वे कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता पर पुलिस बल का इस्तेमाल कर रहे हैं। आगे कहा कि ये सरकार अपराधी है, अगर ये अपराधी न होते तो प्रजातंत्र की धज्जियां नहीं उड़ाते। प्रशासन को कुछ कहते हैं तो ये बोलते है कि हमें ऊपर से निर्देश दिए गए हैं। यानि इन्हें मोदी-शाह ने निर्देश दिया है। हिंदुस्तान में ऐसी बर्बरता पहले नहीं देखी गई।

लोकतंत्र खतरे में हैं और पूरे देशवासी बहुत दुखी हैं

राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ये 8 साल का काला अध्याय है, इतिहास में इस 8 साल को अगर देखा जाएगा तो ये काला अध्याय के रूप मे देखा जाएगा क्योंकि इसमें संवैधानिक धज्जियां उड़ रही है, लोकतंत्र खतरे में हैं और पूरे देशवासी बहुत दुखी हैं और तनाव में हैं।

पूरे देश में जो हालात है वो सबके सामने हैं

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे देश में जो हालात है वो सबके सामने हैं। तीन दिन से हमलोग दिल्ली में है और पहले दिन 200 लोगों को अनुमति दी गई, कल कुछ नेताओं को अनुमति दी गई और आज तो हद हो गई कि हम अपने स्टाफ को भी नहीं ला सकते हैं। हमसे कहा गया कि केवल दो मुख्यमंत्री ही आ सकते हैं और लोग नहीं आ सकते हैं। किस प्रकार से हम पार्टी कार्यालय में पहुंचे...ऐसी स्थिति पहले नहीं हुई थी। पहली बार किसी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के कार्यालय नहीं जा सकते है और ये स्थिति बनी क्यों... क्योंकि पिछले 8 वर्ष से देश में जो हो रहा है उसे एक व्यक्ति लगातार केंद्र सरकार की नाकामियों को सबके सामने रख रहा है वो हैं राहुल गांधी।

देश के हर मुद्दे को राहुल गांधी ने उठाया, इसलिए परेशान किया जा रहा

देश के हर मुद्दे को राहुल गांधी ने उठाया है और इसलिए इन्हें परेशान किया जा रहा है। इनका (भाजपा) का जो राष्ट्रवाद है वो आयातित राष्ट्रवाद है, उस राष्ट्रवाद में जो भी विरोध में हो उसे दबा दिया जाए और कुचल दिया जाए... ये होता है। लेकिन उन्हें ये बहुत महंगा पड़ेगा। आप कार्यकर्ता-नेता को कार्यालय में आने से प्रतिबंध लगाा रहे हैं। आप किसी को एक सीमा तक दबा सकते हैं उससे ऊपर नहीं। पूरा देश इस घटना को बेहद करीब से देख रहा है।

Tags

Next Story