अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज- भारतीय सेनाध्यक्ष, राजनाथ सिंह समेत किस नेता ने क्या कुछ कहा, यहां जानिए

अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज- भारतीय सेनाध्यक्ष, राजनाथ सिंह समेत किस नेता ने क्या कुछ कहा, यहां जानिए
X
भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार अग्निपथ योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 की भर्ती के लिए प्रवेश आयु को बढ़ाकर 23 वर्ष करने की एक बार की रियायत दी जा रही है।

भारत में केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) के खिलाफ युवा देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना के अलावा कई राज्यों में युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। कई जगहों पर पथराव और ट्रेन में आग लगने की घटनाएं सामने आईं हैं। इसी बीच केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ, अमित शाह, सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे के अलावा अन्य नेताओं ने अग्निपथ योजना को लेकर बयान दिया है। चलिए जानते हैं किस नेता ने क्या कुछ कहा है...

भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने युवाओं से की ये अपील

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार अग्निपथ योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 की भर्ती के लिए प्रवेश आयु को बढ़ाकर 23 वर्ष करने की एक बार की रियायत दी जा रही है। यह निर्णय उन सभी युवकों को एक अवसर प्रदान करेगा जो कोरोना महामारी के बावजूद भी भर्ती रैलियों में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। कोविड प्रतिबंधों के कारण पिछले 2 वर्षों में नही की जा सकी थी। भर्ती प्रक्रिया के कार्यक्रम की जल्द घोषणा की जाएगी। मैं युवाओं से आह्वाहन करता हूं कि भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के इस अवसर में सम्मिलित हों।

अगले 2 दिन में (अग्निवीर) भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की जाएगी

सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा कि हमारी यूनिट्स अग्निपथ योजना को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्सुक है। जहां तक मुझे लगता है कि युवाओं को इस योजना के बारे में अब तक पूरी जानकारी नहीं है। एक बार युवा इस योजना के बारे में समझ जाएंगे, तब उन्हें विश्वास होगा कि यह योजना न सिर्फ युवाओ के लिए बल्कि राष्ट्र और तीनों भारतीय सेनाओं के लिए फायदेमंद है। पिछले 2 दिनों में हमारे मंत्रालय, राज्य सरकारों और कई एजेंसियों ने भी इस योजना के बारे में कई पहल की है। इसके बाद युवाओं को इस योजना पर ज़्यादा भरोसा होगा। अगले 2 दिन में (अग्निवीर) भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना http://joinindianarmy.nic.in पर जारी हो जाएगी। इसके बाद आर्मी रिक्रूटमेंट आग्रेनाइजेशन रजिस्ट्रेशन और रैलियों का ब्योरा तय करेंगे। इस साल दिसंबर तक पहले अग्निवीर की ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हो जाएगी।

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी बोले- नौजवान सशस्त्र बलों में भर्ती हो सकते हैं

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा कि भारत सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की है जिससे नौजवान सशस्त्र बलों में भर्ती हो सकते हैं। इस योजना में भर्ती की आयु 17.5 से 21 साल रखी है और मुझे खुशी है कि इसमें पहली भर्ती के लिए आयु सीमा को 23 साल कर दी गई है। बता दें कि भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी आज छह अग्रिम ठिकानों का दौरा कर रहे हैं, जहां वे अग्निपथ प्रवेश योजना के विवरण के बारे में सैनिकों को संबोधित करेंगे। इसका उद्देश्य सेना में अंतिम व्यक्ति को योजना का विवरण समझाना है।

नौजवानों को अग्नि वीर बनने की पात्रता मिल रही

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 2 साल में सेना में युवाओं को भर्ती होने का अवसर नहीं मिल पाया था। इसलिए प्रधानमंत्री ने अग्नि वीरों की भर्ती की आयु सीमा को इस बार बढ़ाकर 21-23 साल कर दिया। यह एक बार की छूट है। इससे बहुत से नौजवानों को अग्नि वीर बनने की पात्रता मिल जाएगी।

अमित शाह ने पीएम मोदी का आभार जताया

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अग्निपथ योजना' में उन युवाओं की चिंता करते हुए पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का संवेदनशील निर्णय लिया है। इस निर्णय से बड़ी संख्या में युवा लाभान्वित होंगे और अग्निपथ योजना के माध्यम से देशसेवा व अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ेंगे। इसके लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।

अग्निपथ में युवाओं को बेहतर रोजगार देने की व्यवस्था

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अग्निपथ में युवाओं को बेहतर रोजगार देने की व्यवस्था है। अगर हम आर्मी में 4 में से 1 को लेंगे तो अन्य 3 लोग अगले 4 साल में नौकरी के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि दंगों में गैर-विधार्थी लोगों की पहचान करें।

Tags

Next Story