Money Laundering Case: नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन, महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर विरोध

Money Laundering Case: नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन, महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर विरोध
X
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के इस्तीफे की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मोर्चा खोल दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में घिरे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के इस्तीफे की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मोर्चा खोल दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा तुरंत इस्तीफा दें।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा किसरकार नवाब मलिक का इस्तीफा क्यों नहीं स्वीकार करना चाहती है। यह एक दाऊद समर्पित सरकार है। नवाब मलिक का इस्तीफा तुरंत लिया जाना चाहिए।

आगे कहा कि महाराष्ट्र में पहली बार कोई मंत्री जेल के अंदर है। फिर भी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ। दाऊद के परिवार से सांठगांठ के आरोप में जेल जा चुके हैं। नवाब मलिक का इस्तीफा क्यों नहीं लेना चाहती है ये सरकार। क्या ये सरकार दाऊद की समर्पित सरकार है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक को गुरुवार को मुंबई की एक विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। 23 फरवरी को गिरफ्तार किए जाने के बाद नवाब मलिक की प्रवर्तन निदेशालय से 9 दिन की हिरासत आज खत्म हो गई और कोर्ट ने सात मार्च तक हिरासत को बढ़ा दिया है।

Tags

Next Story