PSLV-C50 Launch: इसरो ने श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से PSLV-C50 रॉकेट को किया लॉन्च

PSLV-C50 Launch: इसरो ने श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से PSLV-C50 रॉकेट को किया लॉन्च
X
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-50 (PSLV-C50) रॉकेट को अंतरिक्ष के लिए रवाना कर दिया है।

अंतरिक्ष में भारत ने आज एक और छलांग लगा दी है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-50 (PSLV-C50) रॉकेट को अंतरिक्ष के लिए रवाना कर दिया है।

इसरो ने जानकारी दी कि संचार उपग्रह सीएमएस-01 (CMS-01) को पीएसएलवी-सी50 (PSLV-C50) रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित करने के लिए 25 घंटे की उलटी गिनती बुधवार को शुरू हो गई थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) का यह 52वां अभियान है। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आज दोपहर 3:41 बजे PSLV-C50 रॉकेट अंतरिक्ष के लिए रवाना किया गया है।

PSLV-C50 मिशन पर इस बार अकेले पेलोड के तौर पर यात्रा कर रहे CMS-01 सैटेलाइट से टेलीकम्युनिकेशन (Telecommunication) सेवाओं में खासतौर पर सुधार होगा।

इसकी सहायता से टीवी चैनलों की पिक्चर गुणवत्ता सुधरने के साथ ही सरकार को टेली-एजुकेशन, टेली-मेडिसिन को आगे बढ़ाने और आपदा प्रबंधन के दौरान मदद मिलेगी। बताया जा रहा है कि यह उपग्रह साल 2011 में लॉन्च जीसैट-2 टेलीकम्युनिकेशन उपग्रह की जगह लेगा। सीएमएस-01 अगले 7 साल तक सेवाएं देगा।

आपको बताते चले कि आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) को एसएचएआर भी कहा जाता है। सीएमएस-01, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का 42वां संचार उपग्रह है और इसे भारत की मुख्य भूमि, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप को कवर करने वाले फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम के विस्तारित सी बैंड में सेवाएं मुहैया करने के लिए तैयार किया गया है।

Tags

Next Story