POK Air Strike: लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह का बड़ा बयान, पीओके में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक की खबरें अफवाह

POK Air Strike: लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह का बड़ा बयान, पीओके में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक की खबरें अफवाह
X
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एयर स्ट्राइक की खबरों पर लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पीओके में भारतीय सेना की कार्रवाई की बातें अफवाह हैं।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एयर स्ट्राइक कर बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इस खबर पर लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कि भारतीय सेना ने पीओके में कोई ऑपरेशन नहीं चलाया है। ये सब बातें अफवाह हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ पीओके में भारतीय सेना ने आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड तबाह किए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के हवासे से जानकारी मिली थी।

सूत्रों से जानकारी मिली थी कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर घुसकर आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड को निशाना बनाया है। पिछले हफ्ते पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए सीमा पर फायरिंग की थी। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर नागरिकों को निशाना बनाया था। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल 2019 के मुकाबले 18 की तुलना में 21 निर्दोष नागरिकों को पाक की तरफ से की गई फायरिंग में अपनी जान गंवानी पड़ी।

भारतीय सेना ने एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल और आर्टिलरी गन के साथ कई पाकिस्तानी ठिकानों पर बड़ी जवाबी कार्रवाई की है। जिसमें कम से कम आठ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए। इस साल भारतीय सेना ने घुसपैठ की आठ बार की गई कोशिशों को नाकाम कर दिया और 14 आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा पर बेअसर कर दिया गया था।

पिछले साल भारत ने साल 2019 में बालाकोट हवाई हमला किया था। इस हमले में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया गया था। जिसमें 350 आतंकवादियों के मारे जाने की जानकारी दी गई थी। यह हमला पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में था। जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे। पाकिस्तान के अंदर जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को ढेर कर दिया था।

Tags

Next Story