भारत में होगी PUBG की रिएंट्री, पहले की अपेक्षा काफी बदलता नजर आएगा ये गेम

भारत में होगी PUBG की रिएंट्री, पहले की अपेक्षा काफी बदलता नजर आएगा ये गेम
X
साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ने भारत में 100 मिलियन डॉलर निवेश करने का ऐलान किया है। जिसके तहत वह केवल भारत के लिए इस गेम में बदलाव ला रही है।

PUBG मोबाइल गेम का भारत में एक बार फिर से एंट्री होने जा रही है। हालांकि इस बार PUBG का कनेक्शन चीन कंपनी से नहीं बल्कि साउथ कोरियन कंपनी होगी। जिसके कारण इस मोबाइल गेम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।

साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को इसका ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया कि PUBG कॉर्पोरेशन की पैरेंट कंपनी Krafton Inc भारत में 100 मिलियन डॉलर निवेश करने का फैसला लिया है। इसलिए वह केवल भारत के लिए PUBG को नए अवतार में ढाल कर ला रही है।

इस नाम से लॉन्च होगा PUBG

इस दौरान कंपनी ने दावा किया कि ये निवेश भारत में किसी भी कोरियन कंपनी द्वारा किया जाने वाला सबसे बड़ा निवेश होगा। कंपनी ने बताया कि PUBG भारत में PUBG Mobile India के नाम से लॉन्च करेगा। इस कंपनी को कब लॉन्च किया जाएगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

हालांकि कंपनी ने कहा कि इससे जुड़ी जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि यह गेम भारतीय यूजर्स के लिए सिक्योर और सुरक्षापूर्वक रहेगा।

भारत में कर्मचारियों की होगी नियुक्ति

PUBG कॉर्पोरेशन ने कहा कि लोकल वीडियो गेम्स, ई-स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट और IT इंडस्ट्रीज में निवेश किया जाएगा। साथ ही भारत में 100 से ज्यादा कर्मचारियों की नियुक्ति भी की जाएगी। इसके लिए लोकल ऑफिस तैयार किए जाएंगे।

बता दें कि यह गेम भारत की साइबर सिक्योरिटी और देश की संप्रभुता पर खतरा मंडरा रहा था। जिसकी वजह से केंद्र सरकार ने इस चीनी PUBG मोबाइल गेम पर बैन लगा दिया था। हालांकि उस वक्त PUBG कॉर्प ने कहा था कि वह भारत में फिर से वापसी करेगा।

सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्स की लिस्ट में PUBG

सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्स की लिस्ट में PUBG टॉप-5 में है। दुनियाभर में PUBG को 73 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इसमें से 17.5 करोड़ बार यानी 24% बार भारतीयों ने डाउनलोड किया है।

अभी तक PUBG 3 अरब डॉलर यानी 23 हजार 745 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमा चुका है।

Tags

Next Story