पुदुचेरी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किरण बेदी को LG पद से हटाया

पुदुचेरी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किरण बेदी को LG पद से हटाया
X
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुदुच्चेरी की उपराज्‍यपाल (एलजी) किरण बेदी को पद से हटा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की जानकारी राष्‍ट्रपति भवन की तरफ से जारी एक बयान में दी गई है।

पुदुचेरी (Puducherry) में कांग्रेस के चार विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य में सियासी संकट गहरा गया है। इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने पुदुचेरी की उपराज्‍यपाल (एलजी) किरण बेदी को पद से हटा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की जानकारी राष्‍ट्रपति भवन (President's House) की तरफ से जारी एक बयान में दी गई है।

राष्‍ट्रपति (President) के ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आदेश दिया है कि किरण बेदी पुदुचेरी के उप राज्‍यपाल का ऑफिस छोड़ेंगी। नई नियुक्ति होने तक तामिलिसाई सौंदर्यराजन को पुदुचेरी का अतिरिक्त कार्यभार का जिम्मा संभालने को कहा गया है। तामिलिसाई सौंदर्यराजन (taamilisaee saundaryaraajan) तेलंगाना (Telangana) की राज्‍यपाल हैं।

किरण बेदी ने दिया ये बयान

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, किरण बेदी ने पद से हटाये जाने के बायन दिया है। किरण बेदी ने कहा कि मैं भारत के उपराज्यपाल के रूप में पुदुचेरी में जीवन भर के अनुभव के लिए भारत सरकार का धन्यवाद करता हूं। मैं उन सभी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे साथ मिलकर काम किया। मैं संतोष की गहरी भावना के साथ कह सकता हूं कि इस कार्यकाल के दौरान 'टीम राज निवास' ने लगन से बड़े जनहित की सेवा करने का काम किया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि किरण बेदी को ऐसे समय में एलजी पद से हटाया गया है। जब पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में कुछ ही दिन बाकी है। किरण बेदी को हटाते ही राज्य की राजनीति गरमा गई है।

कांग्रेस विधायक ए जॉन कुमार के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद पुडुचेरी में वी नाराणस्वामी की अगुवाई वाली कांग्रेस-डीएमके सरकार ने विधानसभा में बहुमत खो दिया है। यानी अब कांग्रेस-डीएमके सरकार और विपक्ष के विधायकों की संख्या बराबर हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन कुमार ने इस्तीफा देने का कारण कांग्रेस सरकार में असंतोष बताया है। जॉन कुमार ने स्पीकर वी शिवकोलन्थु को अपना इस्तीफा सौंपा है।

केंद्रशासित प्रदेश होने के बावजूद पुडुचेरी में विधानसभा का भी प्रावधान है। वर्तमान में वी नारायणसामी पुदुचेरी में कांग्रेस की सरकार में सीएम हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पुडुचेरी में विधानसभा की 30 सीटों में से कांग्रेस के पास 15, एआइएनआरसी के पास 8, एआइएडीएसके के पास 4, भाजपा के पास 3 (मनोनीत) डीएमके के पास दो और एक निर्दलीय सीट है।

Tags

Next Story