Pulwama Attack 2 Years: नम आंखों से शहीदों के परिजनों ने किया याद, अमित शाह बोले- जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे

Pulwama Attack 2 years : देशभर के लोग आज के दिन को काले दिवस के रूप में मना रहे है। क्योंकि 2 साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों (CRPF) के काफीले पर हमला कर दिया था। इस आतंकी हमलें (Terrorist Attack) में 40 जवान शहीद हो गए थे। आत्मघाती हमलावर ने एक आईईडी (IED Blast) से लदी गाड़ी को सुरक्षा बलों के काफिले में घुसा दी थी। भारत के इतिहास में 14 फरवरी 2019 का वो दिन काला दिन कहा जाता है। वहीं पुलवामा अटैक के दो साल होने पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत कई बड़े नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है।
गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।" pic.twitter.com/2EF5RO8bmm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। जबकि जम्मू-कश्मीर पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर लेथपोरा में जान गंवाने वाले केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। आज 14 फरवरी 2021 को पुलवामा आतंकी हमले के दो साल पूरे होने पर देश का हर व्यक्ति अपने शहीदों को याद कर रहा है।
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर लेथपोरा में जान गंवाने वाले केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल(CRPF) के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। pic.twitter.com/AxPPhYmfur
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2021
उधर, पंजाब में पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवान कुलविंदर सिंह के माता-पिता को अपने बेटे पर गर्व है। कुलविंदर सिंह रौली गांव के रहने वाले थे। उनके पिता ने कहा कि हम सुबह शाम दीप जलाते हैं और परमात्मा से कहते हैं कि उसकी आत्मा को शांति दें।
उत्तर प्रदेश: पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले CRPF के जवान अमित कोरी के परिवार को अपना बेटा खोने का दुख है लेकिन साथ ही उन पर गर्व भी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2021
शामली में रह रहे उनके पिता ने बताया, "हम सुबह पहले उसकी पूजा करते हैं। आनेवाली पीढ़ियां इससे सबक लें और देशसेवा के लिए हमेशा तैयार रहें।" pic.twitter.com/edI9uWZwUR
वहीं, उत्तर प्रदेश के पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवान अमित कोरी के परिवार को अपना बेटा खोने का दुख है लेकिन साथ ही उन पर गर्व भी है। शामली में रह रहे उनके पिता ने बताया कि हम सुबह पहले उसकी पूजा करते हैं। आनेवाली पीढ़ियां इससे सबक लें और देशसेवा के लिए हमेशा तैयार रहें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS