Pulwama Attack 2 Years: उमर और फारूक अब्दुल्ला को परिवार के साथ घर में किया नजरबंद, पुलिस ने बताया कारण

Pulwama Attack 2 Years: उमर और फारूक अब्दुल्ला को परिवार के साथ घर में किया नजरबंद, पुलिस ने बताया कारण
X
उमर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मुझे और मेरे पिता फारूक अब्दुल्ला सहित पूरे परिवार को नजरबंद किया गया है।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले को आज दूसरी बरसी है। इस दिन जेके पूर्व सीएम उमर और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला को घर में परिवार के साथ नजरबंद किया गया है। इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती को पुलवामा जाने की इजाजत नहीं दी गई है।

उमर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मुझे और मेरे पिता फारूक अब्दुल्ला सहित पूरे परिवार को नजरबंद किया गया है। साथ ही कहा गया कि हम बिना किसी स्पष्टीकरण के अपने घरों में बंद हो जाते हैं। यह बहुत बुरा है कि उन्होंने मेरे पिता और मुझे हमारे घर में बंद कर दिया है। उन्होंने मेरी बहन और उसके बच्चों को भी घर में बंद कर दिया है।


उमर ने जो ट्वीट किया है उसमें देखा जा सकता है कि घर के बाहर सुरक्षाबल और उनके वाहन तैनात हैं। उमर ने यह भी आरोप लगाया कि उनके घर के कर्मचारियों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को यह भी दावा किया था कि उन्हें पिछले साल दिसंबर में यहां परिमपोरा इलाके में एक मुठभेड़ में मारे गए तीन आंतकवादियों में से एक के घर पर परिवार से मुलाकात के लिए जा रही थी कि तभी उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया। फर्जी मुठभेड़ में मारे गए अतहर मुश्ताक के परिवार से मुलाकात की कोशिश के दौरान ही नजरबंद कर दिया गया।

Tags

Next Story