पुलवामा हमले में शामिल महिला गिरफ्तार, NIA की जांच में हुए कई खुलासे

पुलवामा हमले में शामिल महिला गिरफ्तार, NIA की जांच में हुए कई खुलासे
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जांच में सामने आया है, गिरफ्तार की गई अकेली महिला इंशा जान पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड फारूक की बेहद करीबी थी। 23 साल की इंशा जान ने अपने साथी आतंकियों की हर संभव मदद की थी। 

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले की जांच एनआईए कर रही है। जैसे-जैसे एनआईए की जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे परत दर परत कई खुलासे सामने आ रहे हैं। एनआईए की जांच में हमले में शामिल इकलौती महिला आतंकी की भूमिका सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जांच में सामने आया है, गिरफ्तार की गई अकेली महिला इंशा जान पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड फारूक की बेहद करीबी थी। 23 साल की इंशा जान ने अपने साथी आतंकियों की हर संभव मदद की थी।

एनआईए द्वारा फाइल की गई चार्जशीट में दावा किया गया कि इंशा जान मार्च में सुरक्षाबलों द्वारा कश्मीर में मारे गए पाकिस्तानी बम बनाने वाले मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद उमर फारूक की साथी थी। इंशा जान मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद उमर फारूक के साथ फोन और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से टच में थी।

एनआईए की जांच में यह भी सामने आया है, इंशा जान के पिता तारिक पीर को भी फारूक और इंशा जान के संबंधों के बारे मालूम था। इंशा जान के पिता तारीक पीर ने पुलवामा और आसपास के इलाकों में कई तरह की गतिविधियों में उमर फारूक और उसके दो अन्य सहयोगियों की सहायता की थी। यह भी जानकारी आई है कि 2018 और 2019 के बीच कई बार आतंकी तारीक पीर घर रुके थे।

Tags

Next Story