Pulwama Attack : पुलवामा हमले में पाकिस्तान ने स्वीकारा अपना हाथ, विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने दिया करारा जवाब

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान ने अपना हाथ स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद से भारत का कड़ा रुख और कड़ा संदेश जारी है। इस दौरान भारत के विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने विपक्ष पर तंज कसा और साथ ही कहा कि ऐसे लोगों को बीच चौराहे पर ही जूते मारने चाहिए।
पूर्व सेना प्रमुख और वर्तमान केंद्र सरकार के मंत्री वीके सिंह ने पुलवामा हमले पर पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि आखिरकार पाकिस्तान का झूठ सामने आ ही गया। जब पुलवामा हमला हुआ, तो सरकार पर आरोप लगे कि सरकार ने ही हमला करवाया होगा। लेकिन अब पाकिस्तान के एक मंत्री के द्वारा पुलवामा हमले की स्वीकारिता से पता चलता है कि पाकिस्तान ही भारत में आतंकी हमलों के पीछे जिम्मेदार रहा है।
वीके सिंह ने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई विपक्षी दलों ने कहा कि सरकार में ही हमला कराया होगा और इसलिए इससे पहले भी इसी पार्टी में भगवा आतंकवाद से बात की थी। उसका एक बड़ा रूप सामने आया है। लेकिन अब मैं यह पूछना चाहूंगा कि ऐसे लोगों के साथ क्या करना चाहिए। बल्कि मैं तो यह कहूंगा कि इनको खुले में जूते लगाने चाहिए।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला किया था। जिसमें सबसे ज्यादा जवान शहीद हुए थे। जिसके बाद कई विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाया था कि यह हमला सरकार ने ही करवाया है।
लेकिन उसके बाद भारत ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक, बालाकोट हमलों में नुकसान के सबूत की जांच और खुलासा करने के बाद पता चलता है कि सरकार कितने सतर्क है। इमरान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि पुलवामा काफिले पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ था। उन्होंने कहा था कि पुलवामा हमला पाकिस्तान की कामयाबी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS