ED Raid: पुणे वक्फ बोर्ड जमीन घोटाला मामले में ईडी ने 7 जगहों पर छापेमारी, नवाब मलिक की बढ़ीं मुश्किलें

ED Raid: पुणे वक्फ बोर्ड जमीन घोटाला मामले में ईडी ने 7 जगहों पर छापेमारी, नवाब मलिक की बढ़ीं मुश्किलें
X
पुणे वक्फ बोर्ड जमीन घोटाला मामले (Pune Waqf Board) में प्रवर्तन निदेशालय ने 7 अलग अलग जगहों पर छापेमारी की है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे वक्फ बोर्ड जमीन घोटाला मामले (Pune Waqf Board) में प्रवर्तन निदेशालय ने 7 अलग अलग जगहों पर छापेमारी की है। माना जा रहा है कि इस छापेमारी से एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को पुणे वक्फ बोर्ड जमीन घोटाला मामले की जांच के लिए 7 जगहों पर छापेमारी की है। जैसे ही ईडी ने अपने अंडर में ये केस लिया तो सबसे पहले कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी 7 जगहों पर चल रही है।

महाराष्ट्र में उद्यमियों और बिल्डरों पर ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। ईडी ने आज दोपहर करीब 12 बजे सात जगहों पर छापेमारी की। शहर के कुछ व्यवसायी और बिल्डर ईडी के रडार पर बताए जा रहे हैं। छापेमारी के पीछे समीर वानखेड़े के कनेक्शन की भी बात हो रही है। मुंबई और नागपुर के बाद अब औरंगाबाद ईडी के रडार पर है। ईडी की टीम में कुल 12 अधिकारी शामिल हैं। इस बीच, ईडी ने कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। जबकि एक उद्यमी के खिलाफ आगे की जांच की जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में नवाब मलिक और देवेंद्र फडणवीस के बीच बयानबाजी जारी है। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में ईडी की कार्रवाई नवाब मलिक की मुश्किलों को और बढ़ा सकती है। देवेंद्र फडणवीस के ट्वीट संबंधी सवाल किए तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया। दरअसल फडणवीस ने बुधवार को ट्वीट में लिखा था कि सुअर से कुश्ती नहीं करनी चाहिए वरना उससे अपने ही कपड़े खराब होंगे जबकि सुअर को मजा आएगा।

Tags

Next Story