महाराष्ट्र: पुणे में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत, राहत एवं बचाव कार्य जारी

महाराष्ट्र के पुणे में एक दिवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह हादसा पुणें के कोंधवा का बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
Pune: Death toll rises to 15; search & rescue operation is underway. #Maharashtra https://t.co/sV7p2QUnuy
— ANI (@ANI) June 29, 2019
राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। खबर है कि दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अभी मलबे में लोगों के फंसे होने का आशंका जाताई जा रही है। बता दें कि महाराष्ट्र में इस वक्त तेज बारिश हो रही है। शुक्रवार को मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हुई और सड़कों पर पानी भर गया।
यह घटना शनिवार सुबह तेज बारिश के बाद हुई। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है और दमकल विभाग मौके पर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में चार बच्चे और एक महिला भी शामिल है।
Pune police commissioner K Venkatesham on wall collapse in Kondhwa: Our team is investigating the reasons behind the incident. Firm action will be taken against those responsible. We will check whether proper permissions were taken and safety measures were followed. #Pune pic.twitter.com/bdl0RLi1Nu
— ANI (@ANI) June 29, 2019
पुणे के पुलिस कमिश्नर के वेंकटेशम ने कहा कि हमारी टीम घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम जांच करेंगे कि क्या उचित अनुमति ली गई थी और सुरक्षा उपायों का पालन किया गया था।
District Collector Pune,Naval Kishore Ram: The wall collapsed due to heavy rainfall. Negligence of the construction company is coming to light with this incident.Death of 15 people is not a small matter.Mostly were labourers from Bihar&Bengal.Govt to provide help to the affected. pic.twitter.com/LYyMc7j8ht
— ANI (@ANI) June 29, 2019
डीएम ने कहा है कि तेज बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही की भी बात सामने आ रही है, मृतकों में ज्यादातर बिहार और बंगाल से आए मजदूर हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS