पंजाब गजब है: जेल में हुआ नींबू का घोटाला तो जेलर हो गए सस्पेंड, जानें पूरा मामला

देश के कई राज्यों में नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं। इस बढ़ती हुई महंगाई में अगर कोई घोटाला सामने आ जाए तो क्या हो। पंजाब की एक जेल में नींबू घोटाला सामने आया है। जहां जेल अधीक्षक गुरनाम लाल को सस्पेंड कर दिया है और साथ ही कैदियों ने कहा कि हमें कोई नींबू खाने के दौरान दिया गया।
कपूरथला मॉडर्न जेल में शनिवार को नींबू घोटाला मामले में जेल अधीक्षक गुरनाम लाल को निलंबित कर दिया। जेलर पर नींबू की खरीद पर कैदियों को दिए जाने वाले खाने के लिए आवंटित पैसा का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है। जेलर के खिलाफ कार्रवाई की गई, जब जेल रिकॉर्ड से पता चला कि लगभग 50 किलो नींबू खरीदे गए थे। लेकिन कैदियों को वो नींबू खाने के दौरान दिए ही नहीं गए।
50 किलो का नींबू घोटाला
जांच पड़ताल के दौरान कैदियों ने दावा किया कि उन्हें एक भी नींबू नहीं परोसा गया। जेलर ने अपने बिल में बताया था कि राशन खरीद में 50 किलो नींबू खरीदा गया था। बिल विभाग को ऐसे वक्त पर भेजा गया जब बाजार में नींबू की कीमत 200 रुपये प्रति किलो के आस पास चल रही। पैनल जब जांच के लिए जेल पहुंचा तो सभी जेलर के इस घोटाला से हैरान रह गए।
ऐसे हुआ घोटाले का खुलासा
इस घोटाले की जानकारी तब मिली जब एक निरीक्षण दल ने जेल का दौरा किया। इस दौरे के दौरान जेल के कैदियों ने अधिकारियों से साफ कह दिया कि उन्हें खाने के दौरान नींबू नहीं मिला। कैदियों की इस शिकायत के बाद पंजाब के जेल, खनन एवं पर्यटन मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जेल अधीक्षक के खिलाफ जांच के तुरंत आदेश दिए और जांच में घोटाला सामने आ गया। फिल जेलर को सस्पेंड कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS