3 ब्लास्ट के बाद Golden Temple पास मिला पत्र, लिखा- अमृतपाल को रिहा करो

3 ब्लास्ट के बाद Golden Temple पास मिला पत्र, लिखा- अमृतपाल को रिहा करो
X
अमृतसर में पिछले 5 दिनों में 3 ब्लास्ट की घटना सामने आ चुकी है। इन धमाकों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस कड़ी में आज यानी शुक्रवार को ब्लास्ट वाले जगह पर एक लेटर मिला है। उस लेटर में लिखा है अमृतपाल को रिहा करो।

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी के बाद से ही बम विस्फोट की खबर सामने आ रही है। कल यानी गुरुवार को भी पंजाब के अमृतसर में ब्लास्ट की खबर सामने आई थी। इस तरह पिछले 5 दिनों में 3 ब्लास्ट की घटना सामने आ चुकी है। इन धमाकों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग डरे हुए हैं कि पता नहीं कब क्या हो जाए। इस कड़ी में आज यानी शुक्रवार को ब्लास्ट वाले जगह पर एक लेटर मिला है। उस लेटर में लिखा है 'अमृतपाल सिंह को रिहा करो'।

बदमाशों का मकसद लोगों के बीच अशांति पैदा करना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लास्ट की घटना के बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) चौकन्नी हो गई है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। गोल्डन टेम्पल (Golden Temple) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने ब्लास्ट को लेकर लोकल टेरर नेटवर्क से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बम बनाने वाले नौसिखिए थे। बदमाशों का मकसद ब्लास्ट कर लोगों के बीच अशांति पैदा करने की थी।

पुलिस ने पहली ब्लास्ट में बरती लापरवाही

बता दें कि पिछले शनिवार को गोल्डन टेंपल के पार्किंग में भी ब्लास्ट की खबर सामने आई थी। इसको लेकर पुलिस ने कहा कि चिमनी ब्लास्ट हुआ है। इसके बाद पुलिस ने न ही तो इलाके को सील किया और न ही फॉरेंसिक की टीम ने मामले की जांच की। इसके कारण से बदमाशों का मनोबल काफी ऊंचा हो गया है। बदमाशों ने सोमवार को भी ब्लास्ट को अंजाम दिया, इस दौरान विस्फोटक को मेटल के केस में रखा गया था।

लगातार हो रहे ब्लास्ट ने बढ़ाई चिंता

इसके बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से मेटल केस के कई टुकड़े बरामद किए। पुलिस ने आशंका जताया कि पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर का इस्तेमाल करके इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के माध्यम से ब्लास्ट किया गया था। ऐसे में लगातार हो रहे ब्लास्ट ने लोगों के साथ-साथ पुलिस की भी चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें...अमृतपाल की वजह से अमृतसर में हुए बम धमाके, जानें मास्टरमाइंड के बड़े खुलासे

Tags

Next Story