पंजाब: 15 अगस्त के दिन रूपनगर में मिले Love You Pakistan लिखे गुब्बारे, अब जांच शुरू

पंजाब में आई दिन पाकिस्तान से संबंधित चीजें मिलने का सिलसिला जारी है। अब पंजाब के रूपनगर में एक खेल में लव यू पाकिस्तान लिखे गुब्बारे मिले हैं। जिसके बाद इस मामले की अब जांच शुरू हो चुकी है। इसे पहले टिफिन बम और ग्रेनेड जैसे हथियार बरामद हो चुकी हैं। 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब सीएम ने झंडा फहराया।
इस मौके पर सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के नापाक मंसूबों से सीमावर्ती राज्य की रक्षा करने का संकल्प लिया। साथ ही उन्होंने केंद्र के कृषि कानूनों को समाप्त करने के लिए किसानों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि गुब्बारों पर पाकिस्तानी झंडे थे और उन पर आई लव पाकिस्तान लिखा था।
Punjab: Balloons with Pakistani flag & 'I love Pakistan' imprinted on it found from agricultural field of Sandoya village in Rupnagar
— ANI (@ANI) August 15, 2021
It looks like balloons came from the nearby place but we can't rule out other angles. A probe has been initiated: SSP Rupnagar, Akhil Choudhary pic.twitter.com/UQYDXnsmx4
इस मामले के संज्ञान में आते ही रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये कुछ बदमाशों की गतिविधियां हो सकती हैं। अब इस मामले में जांच चल रही है। ऐसा लगता है कि गुब्बारे पास की जगह से आए हैं, लेकिन हम दूसरे कोणों से इंकार नहीं कर सकते। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS