पंजाब: 15 अगस्त के दिन रूपनगर में मिले Love You Pakistan लिखे गुब्बारे, अब जांच शुरू

पंजाब: 15 अगस्त के दिन रूपनगर में मिले Love You Pakistan लिखे गुब्बारे, अब जांच शुरू
X
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब के रूपनगर में एक खेत में लव यू पाकिस्तान लिखे गुब्बारे मिले हैं।

पंजाब में आई दिन पाकिस्तान से संबंधित चीजें मिलने का सिलसिला जारी है। अब पंजाब के रूपनगर में एक खेल में लव यू पाकिस्तान लिखे गुब्बारे मिले हैं। जिसके बाद इस मामले की अब जांच शुरू हो चुकी है। इसे पहले टिफिन बम और ग्रेनेड जैसे हथियार बरामद हो चुकी हैं। 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब सीएम ने झंडा फहराया।

इस मौके पर सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के नापाक मंसूबों से सीमावर्ती राज्य की रक्षा करने का संकल्प लिया। साथ ही उन्होंने केंद्र के कृषि कानूनों को समाप्त करने के लिए किसानों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि गुब्बारों पर पाकिस्तानी झंडे थे और उन पर आई लव पाकिस्तान लिखा था।


इस मामले के संज्ञान में आते ही रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये कुछ बदमाशों की गतिविधियां हो सकती हैं। अब इस मामले में जांच चल रही है। ऐसा लगता है कि गुब्बारे पास की जगह से आए हैं, लेकिन हम दूसरे कोणों से इंकार नहीं कर सकते। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story