Bharat Bandh: किसानों की समस्या पर CM चन्नी ने बुलाई आपात बैठक, एक अहम प्रस्ताव पास

किसानों ने सोमवार को भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान ऐलान किया, जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने पहले किसानों के बंद का समर्थन किया और फिर शाम को कैबिनेट की आपात बैठक (Punjab Cabinet Meeting) बुलाई। जिसमें किसानों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की और कई अहम प्रस्तावों को पास किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में पंजाब कैबिनेट ने किसानों के भारत बंद को अपना समर्थन दिया। साथ ही केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध को देखते हुए सीएम चन्नी ने मंत्रिमंडल के साथ आपात बैठक की। इस बैठक में किसानों की मांगों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए पंजाब सरकार ने एक अहम प्रस्ताव पारित कर दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एडीएम सचिवों के साथ बैठक की।
सीएम चन्नी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि पंजाब के मंत्री भारत बंद के दौरान मारे गए किसान के घर जाएंगे और पीड़ित परिवार को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। बैठक में सिर्फ किसानों के मुद्दे पर चर्चा हुई। देशभर में किसानों के भारत बंद का असर दिखा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS