Punjab: पाकिस्तान की नापाक साजिश नाकाम, BSF जवान ने 5.5 किलोग्राम हेरोइन की जब्त

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन हमें ऐसी खबर सुनने को मिलती है, जब भारत-पाक बॉर्डर (Indo Pak border) पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश या ड्रोन से विस्फोटक और नशीले पदार्थ भेजे जाते हैं। हालांकि, भारतीय जवानों के सामने पाकिस्तान का ये चोर चाल नाकाम हो जाता है और उसके हाथ कुछ नहीं लगता है। एक बार फिर से पाकिस्तान ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि उसका मकसद ही नापाक है। बता दें कि पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की मदद से हेरोइन भेजा गया था, लेकिन भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने इसे जब्त कर लिया है।
BSF jawans heard sound of Pakistani drone & dropping by it. During search, 1 big packet of suspected heroin (Gross Wt - appx 5.5 Kg) was recovered near village Rai, district Amritsar: BSF Punjab Frontier pic.twitter.com/JDpsR0h5nW
— ANI (@ANI) June 10, 2023
खेतों में पड़ी 5.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर सेक्टर के गांव राय में खेतों में पड़ी 5.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह हेरोईन पाकिस्तान तस्करों की ओर से ड्रोन के माध्यम से इस पार भेजी गई थी। दरअसल बीएसएफ जवान सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने ड्रोन की आवाज सुनी। जब जवानों ने ड्रोन को देखा तो उसने तत्काल फायर किए, इसके बाद ड्रोन लौट गया। फिर जवानों ने तलाशी अभियान चलाया तो खेतों में पड़ी 5.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई।
9 जून को पंजाब में मार गिराया ड्रोन
बता दें कि बीते दिन 9 जून को तकरीबन 1.30 बजे के आस-पास सिक्योरिटी फोर्स ने अमृतसर जिले (Amritsar District) के राय गांव के पास संदिग्ध ड्रोन (Drone) को देखा। इसको सीमा में दाखिल होने से रोकने के लिए जवानों ने तुरंत कार्रवाई की और फायरिंग कर ड्रोन को मार गिराया। साथ ही, बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन के जरिये फेंकी गई तकरीबन 37 करोड़ की हेरोइन (Heroin) को भी जब्त कर लिया था।
ये भी पढ़ें...Punjab के अमृतसर जिले में BSF ने ड्रोन को मार गिराया है, इसके साथ ही 5 किलो से अधिक हेरोइन भी बरामद कर लिया
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS