पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच अमरिंदर सरकार पर वैक्सीन की कालाबाजारी के आरोप, अकाली दल ने किया सबूतों के साथ दावा

पंजाब में कांग्रेस पार्टी में मतभेद के बीच वैक्सीन की कालाबाजारी को लेकर सीएम अमरिंदर की सरकार पर विपक्ष ने हमला साधा है। एक तरफ पंजाब कांग्रेस का अंदर कलह दिल्ली पहुंच गया है। पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर तीन सदस्यीय कमेटी के सामने पेश हुए।
3 घंटे तक चली बैठक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दो डिप्टी सीएम और सिद्धू को कैंपेन कमेटी प्रमुख बनाने का फॉर्मूला निकल सकता है। करीब 3 घंटे तक कमेटी से चर्चा के बाद पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर 15 जीआरजी से बाहर निकले। बैठक में सीएम ने कमेटी के सामने कई सबूत पेश किए हैं। ऐसे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही है।
बता दें कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खड़गे की अध्यक्षता में हुई कमेटी को रिपोर्ट सौंपी है अब खड़गे की अध्यक्षता वाली समिति सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेगी। अभी तक दिल्ली द्वार भेजे गए पैनल से 100 से ज्यादा नेता मुलाकात कर चुके हैं।
पंजाब सरकार पर वैक्सीन की मुनाफाखोरी के आरोप
वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन की कालाबाजारी को लेकर सीएम अमरिंदर की सरकार पर आरोप लगे हैं। अकाली दल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ऊंचे दामों पर प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन दे रही है। जिसके बाद पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने जानकारी देते हुए कहा कि हम इस बात को सीएम के सामने रखेंगे और हम इसकी जांच करेंगे। विपक्ष ने कहा कि पंजाब सरकार वैक्सीन 400 में खरीदकर प्राइवेट अस्पताल को 1,060 में बेच रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS