Punjab Congress: नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी, पंजाब के इन 13 मुद्दों पर पार्टी का खींचा ध्यान

पंजाब (punjab) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तैयारियों के बीच नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को चिट्ठी लिखी है। जिसमें पंजाब से जुड़े 13 मुद्दों को उठाया। सिद्धू ने 13 मुद्दों पर पार्टी की सक्रियता को जरूरी बताया है। इसके साथ ही सिद्धू ने सोनिया गांधी से मुलाकात का वक्त भी मांगा है।
जानकारी के लिए बता दें कि दो दिन पहले ही सिद्दू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने की वापसी की। वहीं राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी। जिसके बाद सिद्धू ने कहा था कि वह कमान संभाल रहे हैं। सभी मुद्दों का समाधान हो चुका है। चन्नी के सीएम बनते ही कुछ फैसलों को लेकर नवजोत ने कांग्रेस राज्य इकाई के पद से इस्तीफा दे दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS