पटिलाया में लगा 11 घंटे का कर्फ्यू, सीएम मान ने दिए मामले में तुरंत जांच के आदेश

पटिलाया में लगा 11 घंटे का कर्फ्यू, सीएम मान ने दिए मामले में तुरंत जांच के आदेश
X
सीएम भगवंत मान की सरकार ने झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। ये कर्फ्यू (Curfew) रात के वक्त 11 घंटे का लगाया गया है।

पंजाब (Punjab) के पटिलाया (Patiala) में खालिस्थान के खिलाफ जुलूस निकालने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। सीएम भगवंत मान की सरकार ने झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। ये कर्फ्यू (Curfew) रात के वक्त 11 घंटे का लगाया गया है। दोपहर में पटियाला में काली माता मंदिर के पास हुई झड़पों में पत्थर फेंके गए और तलवारें लहराई गईं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब सरकार ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक पटिलाया में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बकायदा सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सीएम मान ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पटियाला में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान के खिलाफ आज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एक विरोध मार्च निकाला। इसी दौरान कई खालिस्तानी संगठनों ने इसका विरोध किया।

जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में फायरिंग की। घटना के दौरान पथराव किया गया और तलवारें भी लहराई गईं। हिंसा में कम से कम चार लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हालात को लेकर समीक्षा बैठक की। साथ ही लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील भी की। कुछ अलग-अलग समूहों के बीच विवाद की घटनाओं का हवाला देते हुए शनिवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है।

इस मामले को लेकर आप पार्टी ने इसे दो गुटों के बीच नहीं बल्कि दो राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प बताया। वहीं राघव चड्ढा ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि पटियाला में जो हिंसा हुई वह 2 समूहों के बीच नहीं बल्कि 2 राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच थी। एक तरफ शिवसेना और कांग्रेस के कार्यकर्ता और दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता शामिल थे।

Tags

Next Story