पंजाब: अमृतसर में ड्रोन ने गिराया विस्फोटक, बीएसएफ की गोलीबारी के बाद पाक की ओर जानें में कामयाब रहा

पंजाब (Punjab) के अमृतसर में मंगलवार देर रात अजनाला तहसील (Ajnala tehsil) में पंजग्रहियां सीमा चौकी पर एक ड्रोन (Drone) द्वारा विस्फोटक (Explosives) गिराया गया है। हालांकि, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इस आतंकी प्रयास को विफल कर दिया। अलर्ट सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ड्रोन को उड़ता देख उस पर तुरंत फायरिंग कर दी। हालांकि, ड्रोन पाकिस्तान की ओर जानें में कामयाब रहा।
घटना के तुरंत बाद बीएसएफ ने किसी भी संदिग्ध गतिविधि के लिए इलाके की तलाशी ली। इस दौरान दो स्थानों पर विस्फोटक मिले। अब बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। भारत में विस्फोटक, हथियार, नकदी और ड्रग्स भेजने के लिए सीमा पार से आतंकवादी संगठन ड्रोन का नियमित रूप से उपयोग कर रहे हैं। सुरक्षा बल अधिक सतर्क हो गए हैं और अक्सर भारत की सीमाओं पर ड्रोन विरोधी अभ्यास करते हैं।
बता दें कि पिछले महीने 28 जनवरी को पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर गुरदासपुर के चंदू वडाला चौकी के पास ड्रग तस्करों और बीएसएफ जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ था। घयाल जवान को इलाज के लिए अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहीं गणतंत्र दिवस से ठीक पहले जवानों ने एक आतंकी हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि 3.79 किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया गया है। पंजाब के गुरदासपुर के गाजीकोट गांव के एक शख्स से हथियार और बम बरामद किए गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS