Punjab Election 2022: AAP कल करेगी पंजाब में मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान, लोगों की पहली पसंद हैं ये

पंजाब (Punjab) में आम आदमी (AAP) पार्टी मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान करने जा रही है। मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। इसका ऐलान 12 बजे कर दिया जाएगा। इसकी घोषणा खुद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने की है।
सूत्रों का कहना है कि आप की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम चेहरा हो सकते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को मोहाली में कल 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वह पंजाब में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा कर देंगे।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारी पार्टी चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी। मैं स्पष्ट कर रहा हूं कि आप पंजाब में अगली सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की नजर कम से कम 80 विधानसभा सीटों पर है और मैं अपने सभी स्वयंसेवकों के साथ-साथ मतदाताओं से भी अपील करता हूं कि लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील करें।
केजरीवाल ने पिछले हफ्ते चुनाव प्रचार के दौरान खुद को दौड़ से बाहर कर लिया था और कहा था कि शीर्ष पद के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा लोगों की प्रतिक्रिया मिलने के बाद की जाएगी। लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंजाब और देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आप की ओर से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जारी किए गए नंबरों पर अपनी राय दी और अपनी पसंद के मुख्यमंत्री का चुनाव भी किया। वैसे पंजाब में सबसे ज्याद लोग अरविंद केजरीवाल को पंजाब का सीएम देखना चाहते हैं। लेकिन उन्होंने पहले ही मना कर दिया तो ऐसे में दूसरी पसंद है भगवंत मान। जो पंजाब में आप के सीएम चेहरे हो सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS