Punjab Election 2022: अमृतसर में केजरीवाल की हुंकार, बोले- किसी ऑफिस में नहीं होगी CM और किसी नेता की तस्वीर

पंजाब में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए भी दिख रहे हैं। दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) रविवार को अमृतसर (Amritser) पहुंचे, जहां उन्होंने बड़ा बयान दिया तो वहीं अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में सिख जत्थेबंदियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया।
अमृतसर में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बनने के बाद पंजाब सरकार के किसी भी दफ्तर में मुख्यमंत्री या किसी नेता की तस्वीर नहीं लगेगी। दफ्तरों में सिर्फ बाबासाहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह ही लगवाएंगे। आगे कहा कि क्या मैंने चन्नी साहब पर ईडी का छापा मारा है। अगर मैं इतना ताकतवर हूं तो औरों पर भी कर लूं।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्रियों चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और सुखबीर सिंह बादल पर भी निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने पंजाब को लूटा और मुझे गालियां दीं। केजरीवाल ने श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद मीडिया से यह बात कही।
इससे पहले बीते शनिवार को उन्होंने अमृतसर में कहा कि दिल्ली के उद्योगपतियों को बीजेपी का वोट बैंक माना जाता है। मैं खुद बनिया हूं। लेकिन दिल्ली के बनिया ने मुझे कभी वोट नहीं दिया। मेरा दिल जीतने के बाद उन्होंने वोट करना शुरू किया। हमें 5 साल दीजिए। पंजाब में 117 विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को एक ही चरण में होगा और 10 मार्च को पंजाब समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS