Punjab Election 2022: सीएम उम्मीदवार घोषित होते ही हिमाचल में इस मां के दरबार पहुंचे सीएम चन्नी, लिया जीत का आशीर्वाद

Punjab Election 2022: सीएम उम्मीदवार घोषित होते ही हिमाचल में इस मां के दरबार पहुंचे सीएम चन्नी, लिया जीत का आशीर्वाद
X
कांग्रेस पार्टी की तरफ से सीएम उम्मीदवार घोषित होते ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पहुंचे।

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से सीएम उम्मीदवार घोषित होते ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पहुंचे। नैना देवी मंदिर पहुंच कर मां का आशीर्वाद लिया। इससे पहले शुक्रवार की मध्यरात्रि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में स्थित बगलामुखी मंदिर पहुंचे थे। वहां भी उन्होंने पूजा अर्चना की।



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में नतमस्तक होकर चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मां से जीत का आशीर्वाद लिया। इस दौरान चन्नी ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के अधिकांश भक्त माता नैना देवी को मानते हैं। इसी कड़ी में जहां कई राजनेता माताजी के दरबार में उपस्थित हुए हैं। वहीं चरणजीत चन्नी भी माताजी के दरबार में पहुंचे।

जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को लुधियाना रैली में सीएम फेस के नाम की घोषणा के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। यह एक बड़ी लड़ाई है। जिसे मैं अकेला नहीं लड़ सकता। पंजाब की जनता इस लड़ाई को लड़ेगी। इस दौरान चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ का नाम लेते हुए कहा कि हमारा पंजाब नवजोत सिंह सिद्धू का आदर्श बनेगा। जाखड़ साहब का नेतृत्व पंजाब को आगे ले जाएंगे।

बीते रविवार को लुधियाना में वर्चुअल रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब के आगमी चुनाव में सीएम उम्मीदवार के लिए चन्नी के नाम का ऐलान कर दिया। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच जंग को वहीं खत्म कर दिया गया। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा।

Tags

Next Story