Punjab Election 2022: थोड़ी देर में हो जाएगा फैसला, कौन होगा पंजाब का CM चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी या नवजोत सिंह सिद्धू?, हो रहा सर्वे

पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने भगवंत मान को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है और अब सत्ता रूढी दल यानी कांग्रेस (Congress) पार्टी शाम 7 बजे सीएम उम्मीदवार का नाम ऐलान करने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चरणजीत सिंह चन्नी राज्य में पार्टी के सीएम चेहरा हो सकते हैं। चुनाव को लेकर अब हर पार्टी पूरे जोश के साथ वोटरों को अपने पक्ष करने में जुटी हुई है।
आज हो जाएगा सीएम चेहरे का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस आज चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस बनाकर पेश कर सकती है। वहीं सिद्धू सभी कार्यक्रम रद्द कर वैष्णो देवी रवाना हो गए हैं। पंजाब में चुनाव का घमासान ऐसे में जारी है और वहीं आखिरी मुहर शाम 7 बजे कांग्रेस लगाएगी।
आप की तहत कांग्रेस ने कराया सर्वे
जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में होने जा रही विधानसभा चुनाव को लेकर 20 फरवरी को चुनाव होने हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि आम आदमी पार्टी की तरह ही कांग्रेस आलाकमान पंजाब में अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस कॉल के जरिए करने के लिए लोगों की राय ले रहा है।
दो खेमों में बंटी हुई है पंजाब कांग्रेस
कांग्रेस ने साफ कहा है कि पंजाब की जनात ही अपना सीएम खुद चुनेगी। आईवीआर पर तीन विकल्प हैं। पहले नंबर पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिद्धू का नाम दूसरे नंबर पर हैं और तीसरा विकल्प पूछता है कि क्या कांग्रेस को बिना सीएम चेहरे के चुनावी मैदान में उतरना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस के भीतर दो खेमों के बीच सीएम चेहरे की उम्मीदवारी के लिए जंग चल रही है। एक मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के नेतृत्व में और दूसरा राज्य कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में है। दोनों के ही समर्थक सीएम चेहरे की घोषणा का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS