पंजाब चुनाव 2022: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, देखें यहां

पंजाब चुनाव 2022: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, देखें यहां
X
पंजाब (Punjab) में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने 8 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट रविवार को जारी कर दी।

पंजाब (Punjab) में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने 8 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट रविवार को जारी कर दी। इस लिस्ट में राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के नाम का भी ऐलान किया गया है। सीएम इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे।

पंजाब कांग्रेस प्रदेश इकाई के द्वारा जारी की गई लिस्ट में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भदौड़ सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने पहले चमकौर साहिब सीट से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी विष्णु शर्मा को उतारा गया है।




पार्टी ने ये फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अब सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आज जारी सूची में कांग्रेस ने अटारी से तरसेम सिंह, खेमकरण से सुखपाल सिंह भुल्लर, नवांशहर से सतबीर सिंह सैनी, लुधियाना दक्षिण से ईश्वरजोत सिंह चीमा, जलालाबाद से मोहन सिंह, भदौड़ से सीएम चन्नी को चुनावी मैदान में उतारा है। पिछले कई दिनों से प्रदेश में चर्चा थी कि मुख्यमंत्री दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे, जिस पर आज मुहर लग गई है. चन्नी 2007 से लगातार चमकौर साहिब से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा चुनाव पर एक ही चरण में 20 फरवरी को प्रदेश की जनता वोटिंग करेगी। इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी कांग्रेस को टक्कर देती हुई दिख रही है। हाल ही में आई ओपिनियन पोल में आप और कांग्रेस के बीच टक्कर है। इसके बाद अकाली दल है। वहीं बीजेपी भी कुछ सीटों को हासिल करने में कामयाबी होगी।

Tags

Next Story